Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुड़वा बच्चों पर एक ट्रोल का ताना सुन टूट गया था Karan Johar का दिल, सिंगल पेरेंट बनने पर क्या पछताए फिल्ममेकर?

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 08:17 PM (IST)

    बॉलीवुड निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में खुलासा किया कि कैसे एक ट्रोल ने उनके बच्चों के बारे में खराब टिप्पणी की जिससे वह बहुत आहत हुए। 2017 में सरोगेसी के जरिए पिता बने करण ने बताया कि एक यूजर ने उनसे कुछ ऐसा पूछा कि दुखी होकर करण की आंखों से आंसू निकल गए। आइए जानते हैं कि उन्होंने इसका सामना कैसे किया था।

    Hero Image
    करण जौहर का इस टिप्पणी से टूट गया था दिल (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर निर्माता और डायरेक्टर करण जौहर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह कई रियलिटी शोज के लिए भी चर्चा में रहते हैं। इन दिनों उनके शो द ट्रेटर्स की खूब चर्चा चल रही है। इसके अलावा, फैंस उनके पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण के नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी कई फिल्में भी इस साल रिलीज हो चुकी हैं। इस बीच फिल्म निर्माता का एक बयान चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह एक ट्रोलर्स की टिप्पणी से किस हद तक प्रभावित हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर ने एक ऐसे पल के बारे में चर्चा कि जब ट्रोल ने उनके बच्चों के बारे में खराब टिप्पणी की थी, जिसके बाद करण अपने आंसू नहीं रोक पाए थे। मोजो स्टोरी को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में करण ने बताया कि कैसे एक यूजर की टिप्पणी ने उन्हें सिंगल पैरेंट के तौर पर बच्चों की परवरिश करने के फैसले पर सोचने पर मजबूर कर दिया था।

    ट्रोलर्स की टिप्पणी ने तोड़ दिया था करण का दिल

    करण के बारे में बता दें कि उन्होंने साल 2017 में सरोगेसी के जरिए पिता बनने का फैसला किया। इस बारे में उन्होंने कहा, एक कमेंट में मुझे कहा गया कि क्या आपको पता है कि आपने बच्चों को मां से वंचित रखा है? इसे सुनने के बाद मेरा दिल टूट गया। पहली बार, तो मुझे खुद के ऊपर शक हुआ।

    ये भी पढ़ें- The Traitors Finale: करण जौहर के शो का फिनाले आया करीब, कब और कहां देख पाएंगे फाइनल एपिसोड?

    बच्चों से फिल्ममेकर ने पूछा था ऐसा सवाल

    फिल्ममेकर ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, इस टिप्पणी के बाद उस सुबह मैं अपने बच्चों यश और रूही के रूम में गया। तब वह दोनों महज 5 साल के थे और उनसे मैंने पूछा, जिसका जवाब किसी भी बच्चे को अपने पेरेंट्स से नहीं देना चाहिए। वह था कि क्या तुम खुश हो।

    उनका जवाब, जो सरल लेकिन गहरा था। उन्होंने कहा, क्योंकि आप हमारे बाबा हो। मुझे बस यही सुनना था और इससे मुझे काफी ताकत मिली। फिर मैंने सोचा कि जिसे जो बोलना है बोलो। मुझे अपने बच्चों के सिंगल पेरेंट होने पर गर्व है।

    ये भी पढ़ें- The Traitors 2: एक-एक करेगे फिर मरेंगे सारे मासूम! बड़े ट्विस्ट के साथ लौटेगा द ट्रेटर्स सीजन 2