Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deadpool And Wolverine में होगी 'हल्क' की एंट्री! वोल्वरिन के साथ होगा जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस?

    Updated: Tue, 02 Jul 2024 09:39 PM (IST)

    हॉलीवुड सुपरस्टार ह्यू जैकमैन (Hugh Jackman) स्टारर फिल्म डेडपूल एंड वोल्वरिन को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। मौजूदा समय इस अपकमिंग मूवी में स्टार्स के कैमियो को लेकर सुर्खियां गर्म हैं। अब खबर आ रही है कि डेडपूल एंड वोल्वरिन (Deadpool Wolverine) में हल्क की एंट्री हो सकती है। जिसके चलते वूल्वरिन के बीच एक धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल सकता है।

    Hero Image
    डेडपूल एंड वोल्वरिन जल्द ही रिलीज (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड की आने वाली फिल्म डेडपूल एंड वोल्वरिन की रिलीज का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आए दिन सुपरस्टार ह्यू जैकमैन और रायन रेनॉल्ड्स की इस मूवी को लेकर कोई न कोई लेटेस्ट अपडेट सामने आता रहता है, जो दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच डेडपूल की तीसरी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जो प्रशंसकों की उत्सुकता को और अधिक बढ़ा सकती है। बताया जा रहा है कि डेडपूल एंड वोल्वरिन में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के सुपरहीरो हल्क की एंट्री हो सकती है।

    डेडपूल एंड वोल्वरिन में दिख सकता है हल्क

    मौजूदा समय में डेडपूल एंड वोल्वरिन स्टार कास्ट के कैमियो की चर्चा को लेकर छाई हुई है। हाल ही में इस बात की पुष्टि हुई है कि इस मूवी में एम्मा कौरिन कैसंड्रा और टायलर माने गेस्ट अपीरियंस में दिखेंगी। अब डेडपूल एंड वोल्वरिन में हल्क के कैमियो रोल को लेकर बहस छिड़ गई है।

    ये भी पढ़ें- कौन है Deadpool And Wolverine की पॉवरफुल बॉल्ड विलेन? X-Men फिल्मों के इस किरदार से है खास रिश्ता

    दरअसल होली फील्ड न्यूज के एक्स अकांउट का एक ट्वीट फिलहाल जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में हल्क और वोल्वरिन के बीच एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल सकता है।

    हालांकि अभी इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है। सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि क्या ब्रूस बैनर यानी मार्क रफ्लो ही हल्क के रूप में डेडपूल एंड वोल्वरिन में नजर आएंगे या फ्रेंचाइजी के अन्य किरदार से वोल्वरिन का मुकाबला होगा।

    कब रिलीज होगी डेडपूल एंड वोल्वरिन

    कुछ महीने पहले डेडपूल एंड वोल्वरिन का पहला ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद इस फिल्म के लिए दर्शका बेताब हो गए। गौर करें इसकी रिलीज डेट की तरफ निर्देशक शॉन लेवी की ये मूवी 26 जुलाई 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। मालूम हो कि इंडियन फैंस भी डेडपूल एंड वोल्वरिन की रिलीज के लिए बेकरार हैं।

    ये भी पढ़ें- Deadpool and Wolverine: ह्यू जैकमैन और रायन रेनॉल्ड्स के साथ लेडी डेडपूल बनेंगी Taylor Swift? सामने आई सच्चाई