Deadpool and Wolverine: ह्यू जैकमैन और रायन रेनॉल्ड्स के साथ लेडी डेडपूल बनेंगी Taylor Swift? सामने आई सच्चाई
डेडपूल एंड वुल्वरीन के फैंस बेसब्री से फिल्म की राह देख रहे हैं। हाल ही में फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसमें डेडपूल के पॉपुलर रेड सूट में एक एक्ट्रेस नजर आई थीं। जिसके बाद से अटकलों का बाजार गर्म है कि ये किरदार सिंगर टेलर स्विफ्ट निभाने वाली हैं। हालांकि अब सच्चाई सामने आ गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ह्यू जैकमैन और रायन रेनॉल्ड्स की 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ट्रेलर रिलीज के साथ ही चर्चा में आ गई। अब फैंस फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज की राह देख रहे हैं। इस बीच 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' को लेकर एक बड़ी अपडेट आई। फिल्म में ह्यू जैकमैन और रायन रेनॉल्ड्स के साथ टेलर स्विफ्ट के डेजलर के किरदार में कैमियो करने की जानकारी सामने आई थी। हालांकि, अब इसकी सच्चाई से पर्दा उठा है।
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' का कुछ दिनों पहले नया ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें डेडपूल का फेमस रेड सूट पहने एक एक्ट्रेस को दिखाया गया, लेकिन चेहरे को रिवील नहीं किया गया। जिसने फिल्म को 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' को लेकर सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी।
यह भी पढ़ें- Deadpool and Wolverine Trailer: 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' का धांसू ट्रेलर रिलीज, फैंस बोले- 'मार्वल को बचाने आए'
क्या टेलर बनेंगी लेडी डेडपूल ?
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' की इस फीमेल सुपरहीरो को लेकर फैंस ने कई नाम सुझाए। इनमें टेलर स्विफ्ट के नाम की भी चर्चा भी हुई, क्योंकि अभिनेत्री पिछले अक्टूबर में न्यूयॉर्क में रायन और ह्यू के साथ-साथ डायरेक्टर शॉन लेवी के साथ नजर आई थीं।
इसके अलावा टेलर लीड एक्टर रेनॉल्ड्स और उनकी पत्नी ब्लेक लाइवली की करीबी दोस्त भी हैं। ऐसे में अटकलें तेज हो गईं कि टेलर 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' में पॉप स्टार म्यूटेंट की भूमिका निभाने वाली हैं। हालांकि, ये सिर्फ अफवाह साबित हुई।
यह भी पढ़ें- Marvel Movies: मारवल मूवीज के हैं फैन तो नोट कर लें ये तारीखें! 2027 तक रिलीज होने वाली हैं इतनी फिल्में
कब रिलीज होगी फिल्म ?
डेडपूल को लेकर एंटरटेनमेंट वीकली ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि है कि टेलर स्विफ्ट फिल्म में नहीं दिखाई देंगी। दिलचस्प बात ये है कि ये रिपोर्ट उन अटकलों के बीच आई है, जिनमें दावा कि गया कि फिल्म में टेलर लेडी डेडपूल का किरदार निभाएंगी।
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' को लेकर फैंस ने टेलर स्विफ्ट के अलावा ब्लेक लाइवली को लेकर भी भविष्यवाणी की। वो लेडी डेडपूल के किरदार में नजर आएंगी। वहीं, कुछ फैंस ने कहा कि रेड सूट में नजर आई एक्ट्रेस जेनिफर गार्नर का इलेक्ट्रा का किरदार है। हालांकि, सच तो फिल्म की रिलीज के साथ ही सामने आएगा। डेडपूल और वुल्वरीन इस साल 26 जुलाई को थिएटर में रिलीज होगी।