Avengers Endgame ने पूरे किए रिलीज के 5 शानदार साल, Chris Pratt ने थ्रोबैक वीडियो शेयर कर लूटी महफिल
हॉलीवुड फिल्म Avengers Endgame ने विदेशों के साथ-साथ भारत में भी कामयाबी का परचम बखूबी लहराया था। मार्वल यूनिवर्स के तमाम सुपरहीरो की इस अंतिम लड़ाई को दर्शकों ने खूब सराहा। हाल ही में एवेंजर्स एंडगेम की रिलीज के 5 साल पूरे हैं। इस मौके पर स्टार लॉर्ड यानी अभिनेता क्रिस प्रैट (Chriss Pratt) सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मार्वल स्टूडियोज की पॉपुलर फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के बारे में भला कौन नहीं जानता। 5 साल पहले आई इस हॉलीवुड मूवी ने विदेशों से लेकर भारत में भी कमाई के मामले में गर्दा उड़ा दिया था। मार्वल के सुपरहीरोज के इस लास्ट वॉर को फैंस ने काफी पसंद किया, जिसकी वजह से फिल्म मेगा ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
इस मूवी के 5 साल पूरे होने के मौके पर मूवी में स्टार लॉर्ड की भूमिका में नजर आने वाले सुपरस्टार क्रिस प्रैट ने खास तरीके से जश्न मनाया है। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एवेंजर्स एंडगेम की शूटिंग का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है।
क्रिस प्रैट ने साझा किया थ्रोबैक वीडियो
एवेंजर्स एंडगेम की 5वीं एनिवर्सरी के अवसर पर क्रिस प्रैट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के सेट का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। उनके इस वीडियो में आपको एवेंजर्स एंडगेम और गार्डियन ऑफ गैलेक्सी स्टार कास्ट आयरन मैन (रॉबर्ट डी जूनियर), कैप्टन अमेरिका (क्रिस इवांस), हॉकाई (जेमी रेनर),वांडा (एलिजाबेथ ओल्शन) जैसे तमाम कलाकार नजर आ रहे हैं।
वीडियो के साथ क्रिस ने कैप्शन में लिखा है- यह कहना सेफ है कि ये वीडियो अब इलीगल नहीं है। क्योंकि एवेंजर्स एंडगेम को रिलीज हुए अब तक 5 साल का वक्त बीत गया है। एवेंजर्स के यूनिवर्स के साथ जुड़ना, कुछ महानतम कलाकारों और क्रू के साथ काम करने को लेकर खुद को आभारी समझता हूं।
View this post on Instagram
इस तरह से क्रिस प्रैट ने एवेंजर्स एंडगेम को लेकर अपनी दिल की बात रखी है। बता दें कि भारत में भी इस फिल्म ने जमकर सफलता हासिल की।
इंडिया में एवेंजर्स एंडगेम ने की शानदार कमाई
एवेंजर्स एंडगेम हॉलीवुड की इकलौती फिल्म है, जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो इस मूवी ने ओपनिंग डे पर करोड़ और नेट 373 करोड़ का कारोबार किया था। मालूम हो कि रिलीज के पहले दिन और टोटल कमाई के मामले में 5 साल से एवेंजर्स एंडगेम का ये रिकॉर्ड कायम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।