Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mufasa The Lion King Teaser: खत्म हुआ इंतजार! 'मुफासा' का टीजर आउट, इस दिन रिलीज होगा 'द लायन किंग' का प्रीक्वल

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 08:49 PM (IST)

    The Lion King के प्रीक्वल का इंतजार खत्म हुआ। आगामी फिल्म मुफासा द लायन किंग (Musafa The Lion King Teaser) का पहला लुक रिवील कर दिया गया है। जल्द ही फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक भी देने वाली है। मुफासा का टीजर धमाकेदार है। इसे देखते ही दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ गई है। जानिए यह कब रिलीज हो रही है।

    Hero Image
    मुफासा द लायन किंग का टीजर हुआ रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Musafa The Lion King Teaser OUT: साल 2019 में रिलीज हुई द लायन किंग (The Lion King) ऑडियंस को खूब पसंद आई थी। फिल्म की जोरदार सफलता के बीच ही ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर बेरी जेनकिंस (Barry Jenkins) ने फैंस को नायाब तोहफा दिया था और द लायन किंग के प्रीक्वल (The Lion King Prequel) का एलान कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2022 में मुफासा लायन किंग (Musafa The Lion King) का पहला लुक जारी किया गया था और बताया गया था कि फिल्म साल 2024 में थिएटर्स में दस्तक देगी। उसी घड़ी से दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दो साल बाद आखिरकार मुफासा का पहला ऑफिशियल लुक रिवील कर दिया गया है।

    मुफासा का टीजर हुआ रिलीज

    डिज्नी प्लस ने अपनी मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म मुफासा द लायन किंग (Musafa The Lion King First Look) का टीजर 29 अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है। हिट म्यूजिक फिल्म द लायन किंग के प्रीक्वल में यंग मुफासा और उसके भाई स्कार की कहानी बताई जाएगी कि दोनों के रिश्ते में आखिर कैसे नफरत ने जगह ले ली।

    View this post on Instagram

    A post shared by Walt Disney Studios (@disneystudios)

    टीजर की शुरुआत जानवरों के साथ शुरू होती है, जिसमें दिखाया जाता है कि वे कैसी अपनी लाइफ जी रहे हैं। फिर मुफासा को इंट्रोड्यूस किया जाता है। वो मुफासा जिसने कई लोगों की जिंदगी बदल दी। टीजर में मुफासा और बाकी जानवरों को जिस तरह से पेश किया गया है, वो काबिल-ए-तारीफ है। इस टीजर ने दर्शकों का दिल चुरा लिया है।

    यह भी पढ़ें- Deadpool and Wolverine Trailer: 'डैडपूल एंड वुल्वरीन' का धांसू ट्रेलर रिलीज, फैंस बोले- 'मार्वल को बचाने आए'

    कब रिलीज होगी मुफासा?

    डिज्नी ने मुफासा द लायन किंग (Musafa The Lion King Release Date) का टीजर आउट करने के साथ कैप्शन में लिखा, "मुफासा जिसने हमेशा के लिए हमारी जिंदगी बदल दी।" फिल्म का निर्देशन बैरी जेनकिंस ने किया है। एरोन पियरे (Aaron Pierre) मुफासा की आवाज होंगे, जबकि केल्विन हैरिसन जूनियर (Kelvin Harrison Jr) विलेन स्कार को अपनी आवाज देंगे। फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

    यह भी पढ़ें- इस हॉलीवुड मूवी की कॉपी है प्रभास-दीपिका की Kalki 2898 AD? तुलना पर आया नाग अश्विन का रिएक्शन