Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elton John के फैंस के लिए बड़ा झटका, सिंगर ने खोई आंखों की रोशनी, जानें वजह

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 04 Dec 2024 12:19 PM (IST)

    Elton John Lost Eyesight मशहूर ब्रिटिश गायक और संगीतकार एल्टन जॉन अपने गानों के लिए लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। सिंगर को लेकर खबर आई कि उन्होंने 77 साल की उम्र में अपनी आंखों की रोशनी खो दी है। हाल ही में वो एक शो में शामिल हुए थे जहां स्पीच देते हुए ये दुखद खबर उन्होंने लोगों के साथ शेयर की।

    Hero Image
    सिंगर एल्टन जॉन की आंखो ने काम करना किया बंद (Photo Credit- Variety)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Elton John Lost Eyesight: म्यूजिक आइकन और पांच बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके फेमस सिंगर एल्टन जॉन ने खुलासा किया है कि अब उन्हें कुछ भी दिखाई देना बंद हो गया है। एल्टन ने बताया कि आई इंफेक्शन की वजह से उनके आंखों की रोशनी चली गई है। हाल ही में वो ‘द डेविल वियर्स प्राडा: द म्यूजिकल' के इवेंट में पहुंचे थे। शो के खत्म होने के बाद जब उन्हें स्टेज पर स्पीच देने के लिए बुलाया गया तो उनकी बातें सुनकर हर कोई इमोशनल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पीच देते हुए सिंगर ने कहा कि उन्होंने शो को केवल सुनकर ही एन्जॉय किया क्योंकि वह परफॉर्मेंस को देख नहीं सकते। डेडलाइन डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार शाम को लंदन के डोमिनियन थिएटर में आयोजित एल्टन जॉन एड्स फाउंडेशन के इवेंट में सिंगर ने बताया कि उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है और अब वो कुछ नहीं देख पाएंगे।

    किस कारण गई सिंगर की आइसाइट?

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंफेक्शन के चलते गई ब्रिटिश म्यूजिक आइकन के साथ ये हादसा हुआ। इसपर सिंगर ने कहा, 'मेरे पति मेरे लिए सहारा बने'। डेली मेल के अनुसार, इस दौरान उनके पति डेविड सिंगर का सहारा बने। एल्टन ने कहा, 'आंखों की रोशनी ना होने पर मेरे पति मेरे लिए सहारा रहे हैं, मेरे लिए भले ही यह मुश्किल भरा है, लेकिन शो को सुनना अच्छा लगा, नाइट शो के लिए धन्यवाद!'।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- K-drama actor Park Min Jae ने दुनिया को कहा अलविदा, दिल का दौरा पड़ने से 32 साल के एक्टर का हुआ निधन

    मुश्किल वक्त में पति बने सहारा

    मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार जॉन ने हाल ही में बताया था कि उनकी नजरें कमजोर हो गई थीं। उनकी बिगड़े स्वास्थ्य के कारण फिलहाल वो नए एल्बम पर काम नहीं कर पा रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे बिन काम के खाली बैठे काफी दिन हुए। अब मुझे बस उठना है।

    Photo Credit- Instagram

    जुलाई में इंफेक्शन के कारण मेरी दाहिने आंख की रोशनी चली गई और अब इस परेशानी को चार महीने से ज्यादा का समय हो गया है। मेरी बाईं आंख भी ठीक नहीं है। उम्मीद है कि यह जल्द ठीक हो जाएगी क्योंकि मैं काफी परेशान हूं'।

    ये भी पढ़ें- Johnny Depp की जिंदगी में आई नई हसीना, स्पैनिश इन्फ्लुएंसर को डेट कर रहे हॉलीवुड एक्टर!

    comedy show banner
    comedy show banner