Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गर्लफ्रेंड Ines de Ramon संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे Brad Pitt, वायरल हुई एक्टर की तस्वीरें

    Updated: Sat, 04 May 2024 11:18 PM (IST)

    हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट और उनकी गर्लफ्रेंड मशहूर ज्वेलरी डिजाइनर इनेस डी रेमन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में दोनों एक साथ कैलिफोर्निया के सांता बारबरा बीच पर एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की इन तस्वीरों को देख कर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    Hero Image
    ब्रैड पिट और इनेस डी रेमन (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। जेनिफर एनिस्टन और एंजेलिना जोली से अलग होने के बाद ऐसी खबरें आई कि वह मशहूर ज्वेलरी डिजाइनर इनेस डी रेमन को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ब्रैड पिट और इनेस डी रेमन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों कैलिफोर्निया के सांता बारबरा बीच पर साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: 11 मिनट के एक सीन ने हिला डाला था पूरा हॉलीवुड, 37 की उम्र में Monica Bellucci ने रातोंरात मचा दी थी सनसनी

    कूल लुक में नजर आए ब्रैड पिट

    सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ए लिस्ट नाम के एक पेज ने ब्रैड पिट और इनेस डी रेमन की कई फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि अभिनेता इनेस के साथ समय बिताते हुए समुन्द्र किनारे घूमते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान ब्रैड पिट व्हाइट शर्ट और क्रीम कलर की पैंट पहने नजर आए।

    वहीं, दूसरी तरफ इनेस डी रेमन ग्रीन कलर की हॉफ जैकेट और व्हाइट कलर की ड्रेस में दिखाई दीं। एक तस्वीर में ब्रैड पिट, इनेस डी रेमन के कंधें पर हाथ रखकर वॉकिंग करते हुए नजर आए।

    अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं ब्रैड-इनेस

    ब्रैड पिट और इनेस डी रेमन को बीते साल पहली बार लॉस एंजिल्स में एलएसीएमए के आर्ट फिल्म गाला में देखा गया था। इस इवेंट में अभिनेता ने फिल्म निर्माता और सहयोगी डेविड फिन्चर को श्रद्धांजलि भी दी थी। हालांकि, कपल ने इवेंट में कोई फोटो नहीं क्लिक कराया था, लेकिन उन्होंने साथ में क्वालिटी टाइम बिताया।

    इतना ही नहीं कपल ने यूरोप में भी एक साथ काफी अच्छा समय बिताया था। फॉर्मूला वन रेसिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान डी रेमन ने कई बार पिट से मुलाकात की थी।

    यह भी पढ़ें: Tom Felton करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू, ये हॉलीवुड स्टार्स भी दिखा चुके हैं हिंदी फिल्मों में अपना जलवा