Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tom Felton करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू, ये हॉलीवुड स्टार्स भी दिखा चुके हैं हिंदी फिल्मों में अपना जलवा

    Updated: Fri, 03 May 2024 11:58 PM (IST)

    कुछ दिनों पहले ही डायरेक्टर हंसल मेहता ने अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज गांधी में दिखाई देने वाले इंटरनेशनल आर्टिस्ट के नाम रिवील किए हैं। इस सीरीज के साथ ही हैरी पॉटर के फेमस एक्टर टॉम फेल्टन भी अब बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। टॉम ऐसे पहले स्टार नहीं हैं जो हिंदी फिल्मों में आने वाले हैं। इससे पहले भी कई हॉलीवुड स्टार्स बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बन चुके हैं।

    Hero Image
    इन हॉलीवुड सितारों ने किया हिंदी फिल्मों में काम (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, दिवंगत अभिनेता इरफान खान, अनिल कपूर समेत ऐसे कई बॉलीवुड के सितारे हैं, जो हॉलीवुड में काम करके अपना नाम बना चुके हैं। हालांकि, सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स ने हॉलीवुड में काम नहीं किया, बल्कि कई हॉलीवुड के सितारे भी बी टाउन की फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा कर फेमस हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 'हैरी पॉटर' एक्टर टॉम फेल्टन भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इससे पहले टोबी स्टीफन्स, सिल्वेस्टर स्टेलोन, विल स्मिथ बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं। इनमें से कुछ ने तो अपने को-स्टार्स के साथ रोमांटिक सीन भी दिए हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में।

    यह भी पढ़ें: टॉपलेस होकर नंगे पांव होटल से निकलीं हॉलीवुड की ये मशहूर सिंगर, बदहवास हालत देख शॉक में फैंस

    टॉम फेल्टन (Tom Felton)

    'हैरी पॉटर' सीरीज के एक्टर टॉम फेल्टन अब डायरेक्टर हंसल मेहता की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'गांधी' में दिखाई देने वाले हैं। हाल ही में निर्देशक ने इसकी घोषणा की है। इस सीरीज में प्रतीक गांधी 'गांधी' का किरदार निभाएंगे। वहीं, टॉम फेल्टन के अलावा लिबी माइ, मॉली राइट, राल्फ एडेनियी, जेम्स मर्रे, लिंडन एलेक्जेंडर, जोनो डेवीस और सिमोन लेनन समेत कई सितारे दिखाई देंगे।

    टोबी स्टीफन्स (Toby Stephens)

    टोबी स्टीफन्स ने फेमस जेम्स बॉन्ड फिल्म 'डाई एनोदर डे' समेत कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। वहीं, उन्होंने आमिर खान की फिल्म मंगल पांडे में 'कैप्टन गॉडिन' का किरदार निभाया था।

    सिल्वेस्टर स्टेलोन (Sylvester Stallone)

    सिल्वेस्टर स्टेलोन हॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने रॉकी, क्रीड, रेम्बो समेत कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बॉलीवुड में अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म में छोटा सा रोल निभाया था और वो फिल्म थी कमबख्त इश्क। इस फिल्म में उन्होंने करीना कपूर को गुंडों से बचाया था।

    विल स्मिथ (Will Smith)

    'मेन इन ब्लैक' एक्टर विल स्मिथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के एक गाने में डांस करते हुए दिखाई दिए थे। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में थीं।

    रिबैका ब्रीड्स (Rebecca Breeds)

    हॉलीवुड एक्ट्रेस रिबैका ब्रीड्स फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में मिल्खा सिंह की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा चुकी हैं। इस फिल्म में रिबैका ने अपने को-स्टार फरहान अख्तर के साथ खूब रोमांस किया था।

    रे स्टीवेंसन (Ray Stevenson)

    रे स्टीवेंसन ने एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' में गर्वनर स्कॉट का दमदार रोल निभाया था। इस फिल्म में उन्हें देखने के बाद दर्शकों ने उनकी काफी तारीफ की थी।

    क्लाइव स्टेंडेन (Clive Standen)

    क्लाइव स्टेंडेन साल 2007 में आई फिल्म 'नमस्ते लंदन' में कटरीना कैफ के ब्वॉयफ्रेंड का किरदार निभा कर काफी फेमस हुए थे।

    यह भी पढ़ें: 35 साल बाद Cannes Film Festival में शामिल होंगी दिग्गज अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप, मिलेगा ये प्रतिष्ठित पुरस्कार