अस्पताल में भर्ती हुए हॉलीवुड स्टार Brad Pitt, कार क्रैश सीन शूट करते हुए अचानक बिगड़ी एक्टर की तबीयत
हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट को लेकर हैरान करने वाली खबर आ रही है। एक्टर को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडमिट करने की वजह बेहोश होना बताई जा रही है। ब्रैड फिल्म के लिए एक कार की सीन शुट कर रहे थे इसी दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर गए। इस खबर के बाद से उनके फैंस काफी परेशान हैं और अभिनेता के लिए दुआ कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की फिल्म 'एफ 1' काफी वक्त से लाइमलाइट में बनी हुई है। अब इसी सेट से एक हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल, फिल्म में कार क्रैश से जुड़े एक सीन की शूटिंग चल रही थी। इस सीन को ब्रैड पिट शूट कर रहे थे। शूटिंग के बीच वो अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिर गए। ये देखकर सेट पर मौजूद सभी लोग घबरा गए और तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कार क्रैश सीन शूट करते हुए थे बेहोश
ब्रैड पिट ‘एफ 1’ के लिए एक खतरनाक सीन शूट कर रहे जिसके लिए उन्हें कार क्रैश दिखाना था। वो ऐसा सीन शूट कर रहे थे जिसमें उनकी कार का भयंकर एक्सीडेंट हो जाता है। बस इसी सीन में हाई इंटेंसिटी होने के कारण उनकी तबीयत खराब हो जाती है और वह चक्कर खाकर गिर जाते हैं। फिल्म का ये सीन उनके लिए महंगा पड़ गया। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
🎬 Escena del accidente de la película de F1 que protagoniza Brad Pitt en el GP de Las Vegas.#F1 #Formula1 #bradpitt #f1movie #apxgppic.twitter.com/IxSREFqBwy
— 𝐀𝐅𝐂 Loki (@TheLokiLad) November 23, 2024
ये भी पढ़ें- हॉलीवुड एक्टर Matthew Byars का हुआ निधन, 37 साल की उम्र में किया सुसाइड
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। एक्टर के फैंस उनको देखकर चिंता में आ गए है और लगातार वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। ब्रैड के फैंस अब उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। बता दें कि ‘एफ 1’ 25 जून 2025 में रिलीज की जाने वाली है।
Photo Credit- X (Twitter)
पिट की टीम ने जारी किया बयान
‘एफ 1’ एक आगामी अमेरिकी स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा मूवी है, जिसे जोसेफ कोसिंस्की ने डायरेक्ट कर रहे हैं। इसकी कहानी एहरेन क्रुगर ने लिखी है। मूवी में ब्रैड पिट, डैमसन इदरीस, केरी कॉन्डन, टोबियास मेंजीस, लुईस हैमिल्टन, जेवियर बार्डेम और सारा नाइल्स जैसे बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। पिट की टीम ने एक बयान जारी करते हुए बताया, 'क्वालीफाइंग के दौरान, सनी पर गहरा प्रभाव पड़ा जिसके बाद उन्हें तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट की जरुरत थी। फिलहाल हमारी प्राथमिकता सनी की हेल्थ है। बता दें कि 'सनी हेस' फिल्म में ब्रैड पिट के किरदार का नाम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।