Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉलीवुड एक्टर Matthew Byars का हुआ निधन, 37 साल की उम्र में किया सुसाइड

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 23 Nov 2024 07:01 PM (IST)

    हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आ रही है। ओटीटी सीरीज रियल हाउसवाइव्स ऑफ पोटोमैक में नजर आने वाले एक्टर मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में एक्टर का मौत का कारण सुसाइड बताया जा रहा है। इस खबर से उनके फैंस और दोस्तों को गहर सदमा पहुंचा है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

    Hero Image
    37 साल की उम्र में मैथ्यू बायर्स ने दुनिया को कहा अलविदा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। फेमस अमेरीकन टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स ऑफ पोटोमैक' तो आपको याद ही होगा। शो के तीसरे सीजन में नजर आने वाले मैथ्यू ने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने 21 दिसंबर को आत्महत्या की थी। मेडिकल टीम की तरफ बताया गया कि मैथ्यू की मौत मल्टीपल ब्लंट फोर्स इंजरी के कारण हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी सुसाइड की बात कन्फर्म की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैथ्यू के दोस्तों ने दी श्रद्धांजलि

    इस खबर के आते ही हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। 37 साल की उम्र में उनके इस गंभीर कदम के कारण हर कोई चौंक गया है। वहीं एक्टर के को-स्टार्स उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मैट की खास दोस्त मेलिसा गोर्गा और करेन ह्यूगर उनके निधन से शॉक्ड हो गईं हैं। गोर्गा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'तुमने मुझे बताया क्यों नहीं मैट? मेरा दिल टूट गया है।

    Photo Credit- Instagram

    तुम्हारी पर्सनैलिटी बहुत खास थी। तुम्हारे जोक्स हमेशा मजेदार हुआ करते थे। तुम्हें स्टैंड-अप करना चाहिए था। मैं जानती हूं कि यह तुम्हारा सपना था। मेरा दिल दुख रहा है मैट क्योंकि तुमने मुझे नहीं बताया'। पोस्ट में उनकी दोस्त ने बताया कि जिंदगी कितनी मुश्किल थी और काश वह अपने दोस्त को बचा पातीं।

    ये भी पढ़ें- पति Fahad Ahmad की हार पर बौखलाईं Swara Bhaskar, इलेक्शन कमिशन से मांग रहीं जवाब

    इन हॉलीवुड स्टार्स ने भी जताया एक्टर की मौत पर दुख

    मेलिसा गोर्गा के अलावा करेन ह्यूगर ने भी मैथ के निधन पर पोस्ट शेयर किया। करने ने लिखा, ‘मैं मैट को हमेशा 17 साल के एक ब्राइट और दयालु लड़के के तौर में याद रखूंगी, जिससे मैं कई साल पहले मिली थी। उसका सच्चा दिल और पॉजीटिव एनर्जी हमेशा उसके आस-पास के लोगों को मोटीवेट करती थी। मैट एक दृढ़ निश्चयी और प्रेरित व्यक्ति थे, जिसका ह्यूगर परिवार के साथ खास बॉन्ड था'।

    Photo Credit- Instagram

    'रियल हाउसवाइव्स' के तीसरे सीजन में आए थे नजर

    मैट ओटीटी की फेमस वेब सीरीज ‘रियल हाउसवाइव्स ऑफ पोटोमैक’ में अपने किरदार से काफी फेमस हुए थे। सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं जिसके अब तक 9 सीजन आ चुके हैं। इसका पहला सीजन साल 2016 में रिलीज किया गया था। एक्टर 'रियल हाउसवाइव्स' के उस एपिसोड में नजर आए थे, जिसमें केरन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अफवाहों पर सफाई दी थी।

    ये भी पढ़ें- How to Train Your Dragon Teaser: बच्चे ने ड्रैगन को कैसे किया कंट्रोल? फिल्म का धमाकेदार टीजर हुआ आउट