Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Atlas Trailer: एआई की दुनिया में जेनिफर लोपेज ने दिखाया एक्शन का दम, 'एटलस' का ट्रेलर OUT, जानें कब होगी रिलीज

    जेनिफर लोपेज स्टारर एटलस (Atlas Trailer OUT) का टीजर पिछले महीने रिलीज किया गया था जो ऑडियंस को खूब पसंद आया था। अब फिल्म का ट्रेलर भी जारी हो गया है। जेनिफर लोपेज को आपने कई किरदार में देखा होगा लेकिन साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर में एक्ट्रेस पहली बार नजर आएंगी। ट्रेलर में जेनिफर लोपेज छा गई हैं। देखिए वीडियो।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 23 Apr 2024 10:03 PM (IST)
    Hero Image
    जेनिफर लोपेज स्टारर एटलस का ट्रेलर हुआ रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Atlas Trailer Release: जेनिफर लोपेज हॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा हैं। साल 1993 में डेब्यू करने वाली जेनिफर ने तीन दशक के करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यूं तो जेनिफर ने कई तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन वह पहली बार साइंस फिक्शन फिल्म में अपना दमखम दिखाने जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) आगामी फिल्म 'एटलस' (Atlas) में एक्शन करती दिखाई देंगी। फिल्म का ट्रेलर आज (23 अप्रैल) रिलीज कर दिया गया है। ऐसा पहली बार है, जब ब्यूटी क्वीन किसी साई-फाई मूवी में नजर आ रही हैं। फिल्म के ट्रेलर में जेनिफर का किरदार देखने लायक है।

    जेनिफर लोपेज के हाथ में दुनिया का भविष्य

    'एटलस' के ट्रेलर की शुरुआत जेनिफर से होती है, जो एटलस शेफर्ड का किरदार निभा रही हैं। एटलस एक तेज-तर्रार डाटा एनलिस्ट है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से नफरत है। वह अपनी पूरी जिंदगी हार्लन नाम के एआई को ढूंढने में लगा देती है। हार्लन को पकड़ने के लिए एटलस एक मिशन पर जाती है।

    यह भी पढ़ें- Deadpool and Wolverine Trailer: 'डैडपूल एंड वुल्वरीन' का धांसू ट्रेलर रिलीज, फैंस बोले- 'मार्वल को बचाने आए'

    रोबोट के साथ होगा जेनिफर का एक्शन

    मगर एटलस का यह मिशन बिना रोबोट के अधूरा है। वह स्मिथ नाम के रोबोट के साथ मिलकर हार्लन को पकड़ने में जी जान लगा देती है। इस दौरान उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जेनिफर ने एटलस बनकर खूब एक्शन से धमाल मचाया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि दुनिया का भविष्य एक महिला के हाथों में है। ट्रेलर ने फैंस को इंप्रेस कर दिया है। अब लोगों को मूवी का इंतजार है।

    एटलस कब होगी रिलीज?

    ब्रैड पेटन निर्देशित फिल्म 'एटलस' में जेनिफर के अलावा लीड रोल में सिमू लियू, स्टर्लिंग के. ब्राउन, ग्रेगरी जेम्स कोहन, अब्राहम पॉपुला, लाना पैरिला और मार्क स्ट्रॉन्ग हैं। ब्रैड ने निर्देशन के साथ फिल्म को को-प्रोड्यूस भी किया है। इसकी कहानी लियो सरदारियन और एरोन एली कोलाइट ने मिलकर लिखी है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 24 मई से स्ट्रीम होगी।

    यह भी पढ़ें- Civil War OTT Release: थिएटर से उतरते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री मारेगी 'सिविल वॉर', कब और कहां होगी रिलीज?