अलग होने की खबरों के बीच Lip-Lock करते नजर आए Jennifer Lopez और Ben Affleck, तस्वीर हुई वायरल
Ben Affleck And Jennifer Lopez Lip-Lock हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) ज्यादातर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ben Affleck And Jennifer Lopez Lip-Lock: अमेरिकन सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनीं रहती हैं। हर साल उनका नाम किसी न किसी नए शख्स से जुड़ता नजर आता है। साल 2022 में अदाकारा ने बेन अफ्लेक (Ben Affleck) से शादी कर सभी को हैरान कर दिया था।
वहीं साल 2023 में इस कपल के अलग होने की खबर सामने आई थी। वहीं अब दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें ये एक्स कपल एक-दूसरे को लिप-लॉक (Lip-Lock) करता नजर आ रहा है। इस फोटो के बाद दोनों के फिर से साथ आने की चर्चा जोरों से हो रही है।
यह भी पढे़ें- Jennifer Lopez Pics: जेनिफर लोपेज ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, 54 साल की उम्र में चढ़ा बोल्डनेस का खुमार
बेन और जेनिफर की नई तस्वीर
सोशल मीडिया पर बेन अफ्लेक (Ben Affleck) और जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) की फोटो तेसी से वायरल हो रही है, जिसमे बेन और जेनिफर दीवार के साथ लिप-लॉक करते नजर आए। इस दौरान अदाकारा व्हाइट ब्लेजर में नजर आ रही है तो वहीं बेन ब्लू ब्लेजर में दिखाई दे रहे हैं। ये कपल वेनिस, कैलिफोर्नियामें एक साथ लंच डेट पर निकला था।

कपल ने किया अफवाहों का खंडन
इस कपल ने साल 2022 में एक-दूसरे से शादी की थी। शादी के समय बाद सोशल मीडिया पर खबरे थी कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। हालांकि, इस तस्वीर के बाद कपल ने इस तरह की अफवाह उड़ाने वालों को करारा जवाब दिया।

यह भी पढ़ें- Jennifer Lopez ने पति बेन एफ्लेक संग सेलिब्रेट की पहली वेडिंग एनिवर्सरी, शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें
54 साल की जेनिफर को हाल ही में एक नए वोग को दिए इंटरव्यू में पिछले 20 सालों में अपने प्रसिद्ध डिजाइन विकल्पों पर विचार करते हुए देखा गया था। बता दें, पॉप स्टार लोपेज जहां पहले 4 शादियां कर चुकी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।