Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jennifer Lopez ने पति बेन एफ्लेक संग सेलिब्रेट की पहली वेडिंग एनिवर्सरी, शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 09:16 PM (IST)

    Jennifer Lopez Ben Affleck First Wedding Anniversary जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक पिछले साल शादी के बंधन में बंधे थे। इससे कुछ साल पहले भी दोनों डेट कर चुके थे मगर तब मामला शादी तक नहीं पहुंच सका। जेनिफर और बेन दोनों हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर और फिल्ममेकर हैं। जेनिफर ने अपनी शादी की सालगिरह की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं।

    Hero Image
    जेनिफर और बेन की शादी की तस्वीर। फोटो- इंस्टाग्राम/जेनिफर लोपेज

    नई दिल्ली, जेएनएन। हॉलीवुड के पावर कपल जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक की शादी को एक साल पूरा हो चुका है। मल्टीटैलेंटेड आर्टिस्ट ने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इसी के साथ अपने पति के लिए प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, जेनिफर और एफ्लेक ने 17 जुलाई, 2022 को लास वेगास के अंतरंग लिटिल व्हाइट वेडिंग चैपल में साथ रहने के वचन लिए, लेकिन उन्होंने 20 अगस्त, 2022 को जॉर्जिया के राइसबोरो में गॉन गर्ल स्टार के निवास पर शादी की, जिससे पुष्टि हुई थी।

    वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें

    इस खास दिन पर जेनिफर ने अपने पति के लिए प्यार दिखाया और कुछ खूबसूरत तवीरें भी शेयर कीं। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आज से एक साल पहले… प्रिय बेन, यहां अकेले बैठे हुए अपनी रिंग को देखकर अच्छा महसूस कर रही हूं, इसे देखकर मुझे गाने की इच्छा हो रही है, हम बिना रिवाइंड के यहां कैसे पहुंच गए, ओह माय, यह मेरी जिंदगी है।”

    View this post on Instagram

    A post shared by Jennifer Lopez (@jlo)

    जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक की बात करें तो साल 2002 में वे पहली बार फिल्म गिगली के सेट पर एक-दूसरे से मिले थे। उस समय जेनिफर की शादी उनके दूसरे पति क्रिस जड से हुई थी। हालांकि, 2003 में उनके रास्ते अलग हो गए थे। कुछ समय बाद, सिंगर और एफ्लेक ने डेटिंग शुरू कर दी।

    उनका रोमांस लंबे समय तक नहीं चला और वे 2004 में अलग हो गए। लगभग एक दशक के बाद, दोनों ने साल 2021 में अपने एक खूबसूरत रिश्ते को नया मोड़ दिया, जिसके बाद दोनों को लेकर डेटिंग की खबरें आने लगीं। आखिरकार, जेनिफर ने अपने रिश्ते की पुष्टि की और अप्रैल 2022 में दोनों ने सगाई की।

    जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक वर्क फ्रंट

    जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक के वर्क फ्रंट की बात करें तो बेन एफ्लेक ने आखिरी बार स्पोर्ट्स ड्रामा एयर का निर्देशन किया था, जिसका प्रीमियर प्राइम वीडियो पर हुआ था, जबकि जेनिफर लोपेज को आखिरी बार 2023 में आई फिल्म द मदर में देखा गया था। जेनिफर ने कई शानदार इंग्लिश गाने गाए हैं, जिनको लोग सिर्फ विदेश में ही नहीं, बल्कि भारत में भी सुनना पसंद करते हैं।