Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anna Wintour पर बेस्ड है The Devil Wears Prada, 16 साल बाद वोग की Ex एडिटर ने फिल्म को लेकर दिया रिएक्शन

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 11:50 AM (IST)

    फेमस फैशन मैगजीन वोग (Vogue) की एडिटर रहीं एना विंटौर (Anna Wintour) ने हाल ही में अपने ऊपर बेस्ड मूवी द डेविल वियर्स प्राडा (The Devil Wears Prada) के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि फिल्म देखन के बाद उनका सबसे पहला रिएक्शन किया था। इस फिल्म में ऐनी हैथवे भी लीड रोल में थीं।

    Hero Image
    एना विंटौर ने द डेविल वियर्स प्राडा पर किया रिएक्ट। Photo Credit - X

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फैशन की दुनिया में एक ऐसा नाम जिसके सामने बड़े-बड़े डिजाइनर्स भी सिर झुकाते हैं, वह हैं वोग की एडिटर-इन-चीफ एना विंटौर (Anna Wintour)। दशकों से फैशन इंडस्ट्री पर राज करने वाली एना का किरदार 2006 की हॉलीवुड फिल्म द डेविल वियर्स प्राडा (Hollywood Movie The Devil Wears Prada) में मिरांडा प्रीस्टली के रूप में दिखाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एना विंटौर का मिरांडा प्रीस्टली का किरदार जानी-मानी हॉलीवुड एक्टेस मेरिल स्ट्रीप (Meryl Streep) ने निभाया था। यह फिल्म लॉरेन वीसबर्गर की इसी नाम की किताब पर आधारित थी, जो कभी एना की असिस्टेंट रह चुकी थीं। इस फिल्म में मिरांडा का किरदार एक सख्त, बेपरवाह और सनकी बॉस के रूप में दिखाया गया था, जिसकी झलक देखते ही दर्शक सहम जाते थे। अब सालों बाद एना ने इस फिल्म और अपने इस किरदार पर चुप्पी तोड़ी है।

    एना के लिए परेशान थे लोग

    द न्यू यॉर्कर के साथ बातचीत में एना विंटौर ने बताया कि वह फिल्म के प्रीमियर में प्राडा का आउटफिट पहनकर ही गई थीं। उन्होंने कहा, "मैं प्रीमियर में प्राडा पहनकर गई थी, मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि फिल्म किस बारे में होगी। मुझे लगता है कि फैशन इंडस्ट्री इस फिल्म को लेकर मेरे लिए बहुत चिंतित थी, क्योंकि यह मुझे किसी मुश्किल स्थिति में दिखाने वाली थी।"

    यह भी पढ़ें- Avengers Doomsday Trailer: रिलीज से पहले एवेंजर्स डूम्सडे का ट्रेलर लीक? इन सुपरहीरोज के डायलॉग्स से मची सनसनी

    Photo Credit - Instagram

    फिल्म को एना ने बताया कार्टून

    एना विंटौर ने फिल्म को कार्टून जैसा बताया था। उन्होंने कहा, "यह कार्टून जैसा था। हां एक कार्टून है। पहली बात इसमें मेरिल स्ट्रीप शानदार थीं। फिर मैं फिल्म देखने गई और मुझे यह बहुत मनोरंजक और मजेदार लगी। मिउकिया (प्राडा) और मैं इसके बारे में काफी बात करते हैं और मैं उनसे कहती हूं, "वाह यह आपके लिए वाकई बहुत अच्छी थी।" आप इमेजिन कर सकते हैं कि उन्होंने क्या कहा होगा। सुनिए इसमें बहुत ह्यूमर था। इसमें बहुत बुद्धि थी। इसमें मेरिल स्ट्रीप और एमिली ब्लंट थीं। वे सभी अद्भुत थीं। आखिर में मुझे लगा कि यह एक फेयर शॉट था।"

    यह भी पढ़ें- Ice Age 6 Release Date: इंतजार खत्म! 10 साल बाद रिलीज हो रही 'आइस एज 6', महावतार नरसिम्हा का तोड़ेगी रिकॉर्ड?

    comedy show banner
    comedy show banner