एक इंटर्न ने तैयार किया था Pirates of Carribbean का आइकॉनिक बैकग्राउंड म्यूजिक, बेहद दिलचस्प है किस्सा
गेम ऑफ थ्रोन्स पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन जैसी पॉपुलर वेब सीरीज में आप जो बैकगाउंड स्कोर सुनते हैं उसे तैयार करने के पीछे एक बहुत ही दिलचस्प कहानी है। इस म्यूजिक को जिमर के स्टूडियो में काम कर रहे एक इंटर्न ने तैयार किया था और यहीं एक लीजेंड का जन्म हुआ। किसी को भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गेम ऑफ थ्रोन्स(Game of Thrones), पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन वो पॉपुलर वेब सीरीज हैं जिसके चाहने वाले उनके फैंस नहीं बल्कि दीवाने होते हैं। गेम ऑफ थ्रोन्स एक अमेरिकी टीवी सीरीज है, जो लेखक जॉर्ज आर आर मार्टिन की किताब अ सॉन्ग ऑफ साइन्स एंड फायर पर आधारित है। वहीं पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन वॉल्ट डिज्नी फिल्म फ्रेंचाइजी है। इसमें समुद्री डाकुओं की कहानी को दिखाया गया है।
फिट नहीं बैठ रहा था म्यूजिक
इन सीरीज की कहानी जब शुरू होती है तो बैकगाउंड स्कोर में एक म्यूजिक बजता है, ये इस सीरीज की जान है। इसको किस तरह से तैयार किया गया और इसके पीछे की क्या है दिलचस्प कहानी आइए जानते हैं। साल 2003 की बात है। पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन (Pirates of Caribbean) का फाइट सीन रेडी था लेकिन कई कोशिशों के बाद भी उसका बैकग्राउंड स्कोर फिट ही नहीं बैठ रहा था।
यह भी पढ़ें: 'मैं खुद से ही नफरत करता हूं', डिप्रेशन के बाद 'Anger Issues' से परेशान हैं हॉलीवुड के मशहूर सिगंर
स्टूडियो में इंटर्न थे रामिन
Hans Zimmer और उनकी टीम बार-बार कोशिश कर रहा था लेकिन उनसे म्यूजिक बैठ ही नहीं रहा था। इससे सबके बीच टेंशन भी बढ़ता जा रहा था क्योंकि उन्हें डेडलाइन मैच करनी थी। वहीं कोने में एक इंटर्न खड़ा था। उसका नाम था Ramin Djawadi और उसकी उम्र थी 26 साल। रामिन स्टूडियो में तीन साल से छोटे-मोटे काम कर रहा था। वह स्टूडियो में इक्विपमेंट सेट करता, लोगों के लिए कॉफी लाता और दूसरों को ऑब्जर्व करता था। लेकिन उस रात जब सब हार चुके थे रमिन ने हिम्मत करके जिमर से कहा- 'क्या मैं ट्राई करके देखूं?'
हर एक बीट पर किया काम
जिमर ने सोचा एक इंटर्न ये सब कैसे कर पाएगा? लेकिन वैसे भी जब कोई सॉल्यूशन नजर आ ही नहीं रहा था तो उन्होंने रामिन को एक चांस देने की सोची। उस रात रामिन की लाइफ बदल गई। उसने बिना रुके बिना सोए हर एक बीट पर काम किया और एक-एक नोट सिंक किए। अगली सुबह जब हैंस जिमर स्टूडियो में आए तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ उन्होंने जो सुना। म्यूजिक इतना बढ़िया था कि उनके मुंह से बस एक ही चीज निकली- 'वाह कमाल कर दिया'। उस दिन एक इंटर्न से लेजेंड का जन्म हुआ जिसने ये आईकॉनिक म्यूजिक किएट किया।
गेम ऑफ थ्रोन्स का साउंडट्रैक जर्मन-ईरानी स्कोर संगीतकार रामिन दजावादी द्वारा रचित है। दजावादी ने फिल्म और टेलीविजन दोनों के लिए 100 से अधिक साउंडट्रैक और फिल्म स्कोर की रचना और निर्माण किया है।
यह भी पढ़ें: हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर Gal Gadot को मिला 'Star' सम्मान, फिलिस्तीन समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।