2024 के 15 दिनों में दुनिया छोड़ चुके 9 हॉलीवुड एक्टर, किसी की प्लेन क्रैश में मौत तो किसी को कैंसर ने छीना
9 Hollywood Actors Die in 15 Days Of 2024 साल की शुरुआत के साथ ही दुखद खबरें आने लगीं। एक के बाद एक कई हॉलीवुड कलाकार दुनिया छोड़कर जा चुके हैं। लगातर हो रही मौतों से हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भी शॉक में है। इनमें कुछ कलाकार बेहद कम उम्र में ही अलविदा कह गये। एडन कैंटो 42 साल के थे जबकि एलेक मुसर सिर्फ 50 के।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2024 को दस्तक दिये अभी सिर्फ 15 दिन हुए हैं और कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज दुनिया छोड़कर जा चुके हैं। इनमें कुछ सेलिब्रिटीज की मौत काफी शॉकिंग रही। किसी ने कैंसर से जंग हारी तो किसी की दुखद मौत प्लेन क्रैश में हुई। इनमें कई सेलिब्रिटीज की उम्र ज्यादा नहीं है।
एलेक मुसेर
शुक्रवार की रात 'ऑल माई चिल्ड्रन' फेम एक्टर एलेक मुसर का महज 50 साल की उम्र में निधन हो गया। एक्टर की मौत की वजह सामने नहीं आई। इसकी सूचना उनकी मंगेतर पेगे प्रेस ने इंस्टाग्राम के जरिए दी। एलेक का निधन उनके कैलिफोर्निया आवास पर हुआ।
बिल हेस
12 जनवरी को दिग्गज अभिनेता बिल हेस के परिवार की ओर से जारी स्टेटमेंट में बताया गया कि 98 उम्र में उन्होंने दुनिया छोड़ दी है। बिल को डेज ऑफ आवर लाइव्स सीरीज के लिए जाना जाता है।
यह भी पढ़ें: Hollywood Actors Death In 2023- टॉम विल्किंसन, ली सुन क्युन, मैथ्यू पेरी... इन हस्तियों ने इस साल कहा अलविदा
क्रिश्चियन ओलिवर
51 साल के क्रिश्चियन ओलिवर की दर्दनाक मौत ने उनके फैंस को हिला दिया। 'द गुड जर्मन' और एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'स्पीड रेसर' में नजर आ चुके क्रिश्चियन 4 जनवरी को एक प्लेन क्रैश में मारे गये। दुखद यह है कि प्लेन में उनकी बेटियां भी साथ थीं, जो बच नहीं सकीं। जर्मन एक्टर क्रिश्चियन, टॉम क्रूज की फिल्म 'वाल्कायरी में भी कैमियो में नजर आये थे।
डेविड सोल
4 जनवरी को ही 80 साल के डेविड सोल के निधन की खबर आई। डेविड स्टार्स्की एंड हच शो में जासूस केनेथ "हच" हचिंसन की भूमिका निभाने के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी पत्नी हेलेन स्नेल ने स्टेटमेंट में बताया कि वह सीओपीडी (COPD) से गंभीर रूप से प्रभावित थे।
एडन कैंटो
'एक्स मैन' फेम एडन कैंटो ने 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अमेरिकी स्टार कैंसर से जूझ रहे थे, और 8 जनवरी को वह पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री को शोक में छोड़ गए। बता दें, वैसे तो एडन कैंटो कई धमाकेदार फिल्मों में नजर आ चुके थे, लेकिन उनको असली पहचान 'द क्लीनिंग लेडी' से मिली।
सिंडी मॉर्गन
हॉलीवुड की लीजेंड्री एक्ट्रेस सिंडी मॉर्गन का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी TMZ ने 6 जनवरी को दी। सिंडी मॉर्गन को 'कैडीशैक' में लेसी अंडरऑल के किरदार के लिए जाना जाता था।
हैरी जॉनसन
81 साल के हैरी जॉनसन 'हैरी एंड लुईस', 'बैटलस्टार गैलेक्टिका', 'बफी द वैम्पायर स्लेयर' में अभिनय करके मशहूर हुए थे। हैरी लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने 2 जनवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया था।
पीटर कॉम्बी
सीनफेल्ड के लिए मशहूर एक्टर पीटर क्रॉम्बी का 10 जनवरी को 71 साल की उम्र में एक संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। उनकी मौत की सूचना पूर्व पत्नी नडीन किजनर ने इंस्टाग्राम के जरिए दी।
ग्लाइनिस जॉन्स
1964 की क्लासिक फिल्म मैरी पोपिन्स में विनीफ्रेड बैंक्स की भूमिका निभाने वालीं ग्लाइनिस जॉन्स का 4 जनवरी को 100 साल की उम्र में निधन हो गया। ग्लाइनिस जॉन्स ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1938 में की थी जब वह काफी यंग थीं, लेकिन 10 साल बाद जब उन्होंने 'मिरांडा' में एक जलपरी की भूमिका निभाई, तब उन्हें सफलता हासिल हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।