Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alec Musser Passes Away: 'ऑल माई चिल्ड्रन' एक्टर एलेक मुसर का निधन, मंगेतर ने फोटो शेयर कर दी जानकारी

    Alec Musser Passes Away ऑल माई चिल्ड्रन (All My Children) के एक्टर एलेक मुसर (Alec Musser) का निधन हो गया है। महज 50 साल की उम्र में एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इसकी जानकारी एक्टर की मंगेतर प्रेस अपने इंस्टाग्राम स्टोरी परफोटोज और वीडियोज शेयर करके दी। इस खबर के बाद एक्टर के फैंस सदमे में हैं।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Sun, 14 Jan 2024 08:12 PM (IST)
    Hero Image
    एलेक मुसर का निधन (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Alec Musser Passes Away: फिल्म 'ऑल माई चिल्ड्रन'  (All My Children) के एक्टर एलेक मुसर (Alec Musser) का निधन हो गया है। महज 50 साल की उम्र में एक्टर ने इस दुनिया का अलविदा कह दिया। एक्टर के निधन की जानकारी उनकी मंगेतर पेगे प्रेस ने इंस्टाग्राम पर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलेक मुसर का 50 साल में निधन

    प्रेस अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मंगेतर की फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही हैं और कैप्शन में लिखा, "मेरे जीवन के प्यार को सलाम। 'मैं तुम्हें प्यार करना कभी बंद नहीं करूंगी, मेरा दिल टूट गया है और आज मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दिन है। 

    शुक्रवार रात को हुआ था निधन

     मुसेर का निधन शुक्रवार की रात उनके डेल मार, कैलिफ़ोर्निया स्थित आवास पर हुआ। हालांकि, एक्टर के मौत की वजह सामने नहीं आई है और उन्होंने भी मौत का कारण नहीं बताया है। 

    एलेक मुसर का एक्टिंग करियर

    एलेक मुसर को डेल हेनरी की भूमिका निभाने के लिए ज्यादा जाना जाता है। एक्टर के इस किरदार ने लोग उनके फैन हुए थे। साल 2005-2007 तक एबीसी सोप ओपेरा ऑल माई चिल्ड्रेन में उन्होंने शानदार काम किया था। साल 2009 में रीटा रॉक्स और टीवी फिल्म रोड टू द अल्टार और 2011 में एबीसी के डेस्परेट हाउसवाइव्स में भी दिखाई दिए थे।

    एक्टर आखिरी बार टीवी पर साल 2011 के हिट शो डेस्परेट हाउसवाइव्स के एक एपिसोड में  नजर आए थे। मुसर अपने एक्टिंग के अलावा एक फेमस फिटनेस मॉडल और बॉडीबिल्डर थे, जिन्होंने मेन्स हेल्थ, मेन्स वर्कआउट, एक्सरसाइज हेल्थ और कई मैगजीन के कवर पेज पर छाए थे।