जब रणदीप हुडा ने खुलेआम रिचा चड्ढा को कर लिया किस
वैसे तो आजकल अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए हीरो-हीरोइन नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। मगर रणदीप हुडा और रिचा चड्ढा अपनी फिल्म 'मैं और चार्ल्स' के प्र ...और पढ़ें

नई दिल्ली। वैसे तो आजकल अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए हीरो-हीरोइन नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। मगर रणदीप हुडा और रिचा चड्ढा अपनी फिल्म 'मैं और चार्ल्स' के प्रमोशनल इवेंट में सारी हदें पार करते नजर आए, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। मौका था इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का।
दीपिका ने सबके सामने एक्स-बॉयफ्रेंड को बोल डाला 'भाई'
रणदीप जैसे ही स्टेज पर पहुंचे, रिचा की तरफ बढ़ने लगे। फिर उनके इतने करीब आ गए कि उन्होंने लोगों की परवाह भी नहीं की और किस करने लगे। वैसे भी इस फिल्म में वो एक दिलफेंक आशिक के किरदार में हैं, वहां भी बिल्कुल उसी अंदाज में नजर आए और रिचा ने भी उनका पूरा साथ दिया। ये रहीं उस पल की कुछ तस्वीरें, जो खुद-ब-खुद सारी कहानी बयां कर रही हैं।

इस फिल्म के ट्रेलर में भी काफी बोल्ड सीन हैं। फिल्म 'मसान' के बाद रिचा चड्ढा एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने आ रही हैं। रणदीप हुडा भी काफी दमदार एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म में काफी बोल्ड सवांद भी हैं। ट्रेलर इतना दमदार है कि जाहिर है दर्शकों में इस फिल्म को देखने की दिलचस्पी बढ़ने वाली है।

रणदीप हुडा और रिचा चड्ढा दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।