सलमान के साथ फिर 'हैंगओवर' करने को जैकलीन फर्नांडिस तैयार
'किक' में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस पर्दे पर साथ नजर आए थे और अब खबर है कि जैकलीन एक बार फिर अपने इस 'किक' को-स्टार के साथ दिlyekखेंगी।
नई दिल्ली। सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस के बीच की करीबियों से हर कोई वाकिफ है। जैकलीन को बॉलीवुड में एंट्री दिलाने का श्रेय सलमान को ही जाता है। कई अन्य मौकों पर भी मदद का हाथ बढ़ाया है। एक समय में दोनों के अफेयर की खबरें भी चर्चाओं का विषय बनी रहीं।
सलमान खान ने अब फिल्म सेट के वर्कर की ओर बढ़ाया मदद का हाथ
'किक' में दोनों पर्दे पर भी साथ नजर आए थे और अब खबर है कि जैकलीन एक बार फिर अपने इस 'किक' को-स्टार के साथ दिखेंगी। हालांकि किसी फिल्म में नहीं, बल्कि सूरत में हो रहे एक स्टेज शो में। आपको ये भी बता दें कि कुछ समय पहले जैकलीन और सलमान के बीच कुछ भी ठीक नहीं चलने की खबरें भी सामने आई थीं। खास तौर से तब, जब जैकलीन, सलमान की किसी भी पार्टी में नजर नहीं आईं।
करीना नहीं सिखा पाईं सैफ को जो काम, वो सिखा देगी ये फिल्म
खैर, अब लगता है जैसे दोनों के बीच के सारे मतभेद खत्म हो गए हैं। तभी तो वो स्टेज शो के लिए साथ आने को तैयार हैं। खबर के मुताबिक, दोनों अपने हिट 'हैंगओवर' सॉन्ग पर थिरकते नजर आएंगे। 'किक' का ये सॉन्ग खास तौर से युवााओं के बीच अब भी खूब पॉपुलर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।