Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो वो थी अनुष्‍का शर्मा की 'ऑनेस्‍ट मिस्‍टेक'

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jul 2015 12:33 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा हाल ही में अपने ट्वीट में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का नाम गलत लिख देने के कारण विवादों में फंस गई थी। इस विवाद पर सफाई देते हुए अनुष्‍का ने कहा कि यह उनकी 'ऑनेस्‍ट मिस्‍टेक' यानी अनजाने में हुई गलती है उनका इरादा नेक

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल ही में अपने ट्वीट में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का नाम गलत लिख देने के कारण विवादों में फंस गई थी। इस विवाद पर सफाई देते हुए अनुष्का ने कहा कि यह उनकी 'ऑनेस्ट मिस्टेक' यानी अनजाने में हुई गलती है उनका इरादा नेक था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन साल बाद कमबैक कर रहे इमरान ने मामा आमिर से ली ये सलाह

    अब्दुल कलाम के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अनुष्का ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मिसाइल मैन का नाम गलत लिख दिया था। उन्होंने लिखा था, 'यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि एबीजे कलाम आजाद नहीं रहे।' हद तो तब हो गई जब अनुष्का ने दूसरी बात भी कलाम का नाम गलत लिखा। तीसरी बार जाकर उन्होंने कलाम का नाम सही लिखा।

    शास्त्रीय गायिका वसुंधरा कोमकली का निधन

    अनुष्का ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसे अनजाने में हुई गलती बताया है। उन्होंने आग्रह किया कि उनके आशय और भावनाओं को गलत तरीके से नहीं लिया जाना चाहिए। मेरा इरादा कहीं से भी गलत नहीं था।

    डॉ. कलाम सिर्फ इस हीरो को ट्विटर पर करते थे फॉलो

    पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का निधन सोमवार को हो गया था, जिसके बाद लगभग सभी बॉलीवुड सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।