Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरव गांगुली से किया ये वायदा अब पूरा करेंगे बिग बी

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और उनकी पत्नी डोना आजकल बेहद उत्साहित हैं क्योंकि उनके घर अमिताभ बच्चन आने वाले हैं।

    By rohit guptaEdited By: Updated: Sun, 16 Nov 2014 09:53 AM (IST)

    कोलकाता। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और उनकी पत्नी डोना आजकल बेहद उत्साहित हैं क्योंकि उनके घर अमिताभ बच्चन आने वाले हैं।

    अमिताभ सौरव गांगुली के घर के साथ-साथ डोना गांगुली के डांस स्कूल 'दीक्षा मंजरी' भी जाएंगी। डोना का सपना था कि बिग बी उनके डांस स्कूल आएं। अमिताभ कोलकाता में शुजीत सरकार की फिल्म पीकू की शूटिंग कर रहे हैं और बताया जा रहा है कि वे गांगुली के घर सोमवार से शुक्रवार के बीच कभी भी जा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल सौरव गांगुली कई अलग-अलग मुलाकातों में बिग बी को अपने घर आने का न्योता दे चुके हैं। बिग बी ने गांगुली से वायदा किया था कि वो जब कोलकाता में होंगे तो उनके घर जरूर आएंगे। अब बिग बी अपने इसी वायदे को पूरा करेंगे।

    सौरव गांगुली और उनकी पत्नी ने बिग बी के आगमन के लिए बहुत जबरदस्त तैयारियां की हैं। सूत्रों के मुताबिक डोना गांगुली के स्टूडेंट बिग की फिल्म के गाने पर परफॉर्म करके उनका स्वागत करेंगे।

    पढ़ें: अमिताभ को जया बच्चन की वजह से शाहरुख से मांगनी पड़ी माफी

    पढ़ें: अरे, रेखा ने बिग बी के बारे में ये क्या कह दिया