Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yodha Day 2 Box Office: पटरी पर लौटी सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा', दूसरे दिन कलेक्शन में आ गया सुधार

    Yodha Box Office Collection Day 2 अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की बहुचर्चित फिल्म योद्धा सिनेमाघरों में जारी है। इस मूवी ने रिलीज के पहले दिन पर ठीक-ठीक कमाई की है। ऐसा माना जा रहा था कि दूसरे दिन सिद्धार्थ की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इजाफा देखने को मिलेगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या वास्तव में शनिवार को योद्धा की गाड़ी पटरी पर लौटी है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sat, 16 Mar 2024 10:10 PM (IST)
    Hero Image
    योद्धा ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़ (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Yodha Collection Day 2: डायरेक्टर सागर आम्ब्रे और पुष्कर झा की एक्शन थ्रिलर योद्धा कल से बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी जैसे कलाकारों से सजी योद्धा ने ओपनिंग डे पर औसतन प्रदर्शन कर के दिखाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं योद्धा ने पहले शनिवार को कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है। 

    दूसरे दिन क्या पटरी पर लौटी योद्धा

    ऐसा माना जा रहा था कि शनिवार के दिन वीकेंड के लिहाज से योद्धा की कमाई की रफ्तार बढ़ने वाली है और पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन कलेक्शन में काफी इजाफा देखने को मिलेगा। लेकिन कहानी सेकंड डे पर भी कुछ नहीं बदली है। 

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा ने रिलीज के दूसरे दिन पर करीब 5.68 करोड़ का कारोबार कर लिया है। ओपनिंग डे के हिसाब से आज की कमाई में करीब 1 करोड़ की बढ़ोत्तरी हुई है, जो ज्यादा असरदार नहीं मानी जा रही है। मालूम हो कि पहले दिन इस फिल्म ने 4.25 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। 

    योद्धा की कमाई का ग्राफ

        दिन     कलेक्शन
      पहला दिन     4.25 करोड़
      दूसरा दिन     5.68 करोड़
        कुल     9.93 करोड़

    फिल्म की कमाई के इन आंकड़ों को देख ये कहा जा सकता है कि उम्मीद के मुताबिक योद्धा दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरती हुई नजर नहीं आ रही है। 

    शैतान से पड़ा योद्धा की कमाई पर असर

    साफ शब्दों में कहा जाए तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर हॉरर थ्रिलर शैतान का पूरा प्रभाव पड़ा है। अजय देवगन और आर माधवन स्टारर शैतान ने कमाई के मामले में गर्दा उड़ा रखा है। आलम ये है कि कलेक्शन के मामले में अजय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। 

    ये भी पढ़ें- Shaitaan Day 9 Box Office: दूसरे शनिवार 'शैतान' ने जमकर मचाया तांडव, 9वें दिन कमाई में कर दी इन फिल्मों की छुट्टी