Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yodha Day 1 Box Office: 'योद्धा' ने भरी हुंकार या फिर हुई टांय-टांय फिस्स, जानिए ओपनिंग डे का कलेक्शन

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 11:04 PM (IST)

    Yodha Box Office Collection सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म योद्धा की रिलीज का फैंस बड़े लंबे से इंतजार कर रहे थे। 15 मार्च यानी आज से ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। देशभक्ति की भावना दिखाने वाली योद्धा को ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर किस तरह की शुरुआत मिली है उसकी जानकारी फिलहाल सामने आ गई है।

    Hero Image
    बॉक्स ऑफिस पर योद्धा ने खोला इतने करोड़ से खाता (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Yodha Day 1 Collection: फिल्म शेरशांह से देशभक्ति की मिसाल कामय करने वाले कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा अब फैंस के लिए योद्धा लेकर आए हैं। डायरेक्टर पुष्कर झा और सागर आम्ब्रे के निर्देशन में बनी योद्धा आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी का फैंस बड़े लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही कारण है जो प्रशंसको के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। अब ये क्रेज कारगर है या नहीं इसका अनुमान आप फिल्म के पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जरिए लगा सकते हैं। 

    ओपनिंग डे पर योद्धा ने कमाए इतने करोड़

    सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा में उनके साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना जैसी अदाकाराएं भी लीड रोल में मौजूद हैं। निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले योद्धा का निर्माण हुआ है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि योद्धा रिलीज के पहले कमाई के मामले में गर्दा उड़ा देगी, लेकिन आंकड़े कुछ और कहानी बयां कर रही हैं। 

    सैकनिल्क की तरफ से योद्धा के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी गई है। जिसके अनुसार ओपनिंग डे पर सिद्धार्थ की इस फिल्म ने 4.25 करोड़ की अनुमानित कमाई कर ली है। एक्टर के स्टारडम के हिसाब से ये कलेक्शन ठीक-ठाक माना जा रहा है। 

    सिद्धार्थ मल्होत्रा की बड़ी ओपनिंग वाली फिल्में

         एक विलेन     16.72 करोड़
         ब्रदर्स     15.20 करोड़
        थैंक गॉड      8.10 करोड़
        मरजावां      7.03 करोड़
       कपूर एंड संस

         6.85 करोड़

    बस्तर-द नक्सल स्टोरी से योद्धा का हुआ क्लैश

    सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा के साथ-साथ 15 मार्च को सिनेमाघरों में अदा शर्मा की फिल्म बस्तर-द नक्सल स्टोरी को रिलीज किया गया है। इन दोनों मूवीज के बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर देखने को मिली है। बताया जा रहा है बस्तर फिल्म रिलीज के पहले दिन ठीक-ठीक कारोबार किया है।

    ये भी पढ़ें- Shaitaan Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आया 'शैतान', एक हफ्ते में कर दिखाया ये कमाल