Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yodha Collection Day 3: 'योद्धा' की कमाई में हो रहा है इजाफा, रविवार को सिद्धार्थ की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 10:01 PM (IST)

    Sidharth Malhotra स्टारर फिल्म योद्धा सिनेमाघरों में लग गई है। इस मूवी को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं हर बढ़ते दिन के साथ इसकी कमाई में भी बढ़ोतरी हो रही है। अब इसके तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। चलिए जानते हैं इस मूवी ने अभी तक कितना बिजनेस किया है और साथ ही इसका टोटल कलेक्शन कितना हो गया है।

    Hero Image
    तीन दिन में योद्धा ने कमाए इतने करोड़ (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Yodha Box Office Collection Day 3: सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म योद्धा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। हर बढ़ते दिन के साथ इस फिल्म की कमाई में भी इजाफा हो रहा है। हालांकि, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 मार्च को रिलीज हुई इस मूवी को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की कहानी, कास्ट दर्शकों का दिल जीत रही है। एक बार फिर सिद्धार्थ एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। अब इसके तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। चलिए जानते हैं इस मूवी ने अभी तक कितना बिजनेस किया है।

    यह भी पढ़ें: Yodha: प्लेन के छोटे से टॉयलेट में कैसे शूट हुआ था Sidharth Malhotra का फाइट सीन, एक्टर ने दिखाया BTS वीडियो

    तीन दिन में योद्धा ने कमाए इतने करोड़

    पुष्कर ओझा और सागर अंब्रे के निर्देशन में बनी फिल्म 'योद्धा' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की है। ओपनिंग डे पर इस मूवी ने 4.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं, दूसरे दिन शनिवार को इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला। शनिवार को मूवी ने 5.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

    अब रविवार को भी इसकी कमाई में थोड़ा बहुत इजाफा हुआ है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे दिन फिल्म ने करीब 6.41 करोड़ रुपये बिजनेस कर लिया है। दूसरे दिन के मुताबिक तीसरे दिन फिल्म की कमाई में करीब 66 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में अभी तक इस मूवी का कुल कलेक्शन 16.26 करोड़ रुपये का हो गया है।

    ऑफर कर गया काम

    मेकर्स ने दर्शकों को फिल्म देखने के लिए एक खास ऑफर भी दिया था, जिसमें योद्धा की बाय वन गेट वन फ्री टिकट का ऑफर था। इस ऑफर की वजह से मेकर्स को वीकेंड का फायदा भी मिला। हालांकि, ये ऑफर वीकेंड के लिए था। ऐसे में अब देखना होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में कितनी कमाई कर पाती है। बता दें कि योद्धा ने बॉक्स ऑफिस पर अदा शर्मा स्टारर 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी' के साथ एंट्री ली है।

    यह भी पढ़ें: Yodha Day 2 Box Office: पटरी पर लौटी सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा', दूसरे दिन कलेक्शन में आ गया सुधार