Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yodha: प्लेन के छोटे से टॉयलेट में कैसे शूट हुआ था Sidharth Malhotra का फाइट सीन, एक्टर ने दिखाया BTS वीडियो

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 01:01 PM (IST)

    Yodha में एक बार फिर हैंडसम हंक Sidharth Malhotra का एक्शन अवतार देखने को मिला है। इस बार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉर्डर पर नहीं बल्कि अपना हवाई एक्शन ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया हवाई जहाज में कैसे हुआ फाइट सीन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Yodha BTS Video: पर्दे पर रोमांस और एक्शन के लिए मशहूर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की मच अवेटेड फिल्म 'योद्धा' (Yodha) थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है। एक्शन से भरपूर फिल्म में एक से बढ़कर एक फाइट सीन हैं, वो भी उड़ते हवाई जहाज में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'योद्धा' में एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाई है, जो आतंकवादी द्वारा हाईजैक प्लान में फंसे पैसेंजर्स को बचाते हैं। फिल्म में सिद्धार्थ ने कई दमदार एक्शन सीन्स किए हैं। एक सीन में अभिनेता ने टॉयलेट में आतंकवादी के साथ फाइट किया था। आखिर लम्बे-चौड़े सिद्धार्थ ने छोटे से टॉयलेट में कैसे वो फाइट सीन किया था, इसका नजारा दिखाई दिया है।

    टॉयलेट में एक्शन सीन नहीं था आसान

    पुष्कर ओझा और सागर आम्ब्रे के निर्देशन में बनी फिल्म 'योद्धा' में सिद्धार्थ ने यूं तो सभी फाइट सीन आसानी से कर लिया था, लेकिन टॉयलेट वाला फाइट सीन करने में उन्हें बहुत दिक्कत हुई थी। टॉयलेट में वह को-स्टार और बाकी टीम के साथ कैसे शूट कर पाए थे, इसका नजारा अभिनेता ने अपने हालिया वीडियो में दिखाया है। अभिनेता ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बिहाइंड द सीन की झलक दिखा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Yodha: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त ओपनिंग के बाद 'योद्धा' मेकर्स ने चली नई चाल, अब ऐसे मिलेगा फायदा?

    लम्बाई के चलते सिद्धार्थ को आई मुश्किल

    सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'योद्धा' का फाइट सीन वाला वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने पिछली फिल्मों में कई एक्शन सीक्वेंस किए हैं, लेकिन पहली बार टॉयलेट में फाइट सीन किया है। उन्होंने कहा कि उनकी हाइट लम्बी थी, जिसकी वजह से शूट में दिक्कत आ रही थी। उन्होंने कहा कि उनके हाथ बहुत लम्बे थे। अगर वह उसे ज्यादा स्ट्रेच करते तो दूसरे वॉल पर लग जाती।

    सिद्धार्थ ने बताया कि उन्होंने नए स्टाइल में एक्शन किया और इसे ओरिजिन रखने की पूरी कोशिश की। क्लिप में फाइट सीन वाला BTS वीडियो भी देखा जा सकता है। क्लिप में अभिनेता को-स्टार के साथ छोटे से टॉयलेट में बड़ी मुश्किल से फाइट सीन को फिल्माते हुए नजर आ रहे हैं। उसी टॉयलेट में डायरेक्टर और कुछ लोग इस सीन को कैद कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें- Kiara Advani को कैसी लगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की Yodha? 'लेडी डॉन' ने पति की परफॉर्मेंस पर बोल दी इतनी बड़ी बात