Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    YJHD Box Office Report: री-रिलीज ने की मेकर्स की चांदी, धांसू कमाई के साथ 200 करोड़ के क्लब में शामिल Ranbir Kapoor की मूवी

    नए साल के मौके पर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ये जवानी है दीवानी को मेकर्स ने थिएटर में उतारा था। 11 साल बाद मूवी की जादू लोगों पर इस कदर है कि कमाई के मामले में इसने अब बड़ा आंकड़ा पार कर कुल 200 करोड़ के क्लब में अपनी एंट्री पक्की कर ली है। आइए एक नजर इसकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर डालते हैं। 

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 12 Jan 2025 07:35 PM (IST)
    Hero Image
    री-रिलीज में किया ये जवानी है दीवानी ने कमाल (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Yeh Jawaani Hai Deewani Re-Release: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को मेकर्स ने थिएटर में एक बार फिर से रिलीज कर के फायदे के काम किया है। बिजनेस के मामले में अब इसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ये फिल्म रणबीर कपूर के फिल्मी करियर की अब चौथी सबसे बड़ी हिट की लिस्ट में शामिल हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रि-रिलीज में दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म

    अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपनी ओरिजिनल रिलीज के दौरान 188.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, री-रन के बाद ये 203.35 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है जो की एक बड़ा अमाउंट है। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी जबकि तुम्बाड के बाद बॉलीवुड की दोबारा रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    तुम्बाड ने दूसरे हफ्ते में 13.15 करोड़ की कमाई की थी। इसके साथ ही फिल्म ने अपने पहले हफ्ते के अंत तक कुल 201.10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और अब इसका कुल कलेक्शन 203.35 करोड़ रुपये हो चुका है।

    ये भी पढ़ें- एक्सीडेंट के बाद भी मोटर रेसिंग में Ajith Kumar ने रौशन किया भारत का नाम, सेलेब्स दे रहे हैं भर-भर के बधाई

    रणबीर और दीपिका के ग्राफ में भी आया उछाल

    इन आंकड़ों ने फिल्म के कलाकारों के करियर को बूस्ट करने का काम किया है। फिल्म की धांसू कमाई के बाद ये रणबीर के करियर की चौथी सबसे बड़ी और दीपिका के करियर की पांचवी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। हालांकि इस फिल्म को ‘पुष्पा 2: द रूल’, ‘मुफासा: द लायन किंग’ और ‘गेम चेंजर’, ‘फतेह’ जैसी कई फिल्मों के बीच अपनी प्रेजेंस बनाए रखने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन फिर भी इसने ऑडियंस को अपनी तरफ खींच ही लिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

    क्या थी फिल्म की कहानी?

    ये जवानी है दिवानी की कहानी की बात करें तो ये कुछ दोस्तों की कहानी है जिसमें रोमांस का भी जबरदस्त तड़का है। कहानी तीन दोस्तों की होती है जो एक ट्रिप पर निकलते हैं और उस दौरान उन्हें अपने स्कूल की एक क्लासमेट भी ज्वाइन करती है।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    ट्रिप के दौरान रणबीर के किरदार से दीपिका के ऑनस्क्रीन किरदार को प्यार हो जाता है। बस यही से असली ट्विस्ट शुरू होता है। मूवी आपको दौड़ते भागते जीवन में चीजों और लोगों की अहमियत को समझाने की कोशिश करती है।

    ये भी पढ़ें- बेटी की शादी में नहीं रुके Anurag Kashyap के आंसू, Ex वाइफ के कंधे पर सिर रख इमोशनल हुए डायरेक्टर