Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी की शादी में नहीं रुके Anurag Kashyap के आंसू, Ex वाइफ के कंधे पर सिर रख इमोशनल हुए डायरेक्टर

    अनुराग कश्यप की बेटी आलिया पिछले साल शेन ग्रेगोइरे के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। निर्देशक ने अपनी बेटी की शादी बड़े धूमधाम से की थी जिसमें कई बड़े सेलिब्रेटी शामिल हुए थे। अब शादी के एक महीने भर बाद उनकी बेटी ने शादी से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जो आपको इमोशनल कर सकता है जिसमें वो अपनी एक्स वाइफ के साथ नजर आ रहे हैं।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 12 Jan 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    बेटी की शादी में छलके अनुराग कश्यप के आंसू (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anurag Kashyap Emotional: अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया जो उनकी शादी से जुड़ा हुआ है। आलिया ने ये वीडियो शादी से ठीक एक महीने बाद अपने चैनल पर शेयर किया है जिसके बाद से ही हर तरफ से क्लिप की चर्चा हो रही है। 19 मिनट के इस वीडियो में कपल की हल्दी मेहंदी से लेकर कॉकटेल पार्टी तक की झलक देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में एक खास मोमेंट और कैप्चर हुआ जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। जिसमें अनुराग कश्यप जिन्हें अक्सर खतरनाक सीन और स्टोरी लाइन बनाने वाले निर्देशक की नजर से देखा जाता है, उनका एक अलग और भावुक अवतार नजर आ रहा है।

    कॉकटेल पार्टी में इम्तियाज अली का डांस

    वीडियो की शुरुआत आलिया की हल्दी सेरेमनी से होती है जो उनके घर की छत पर हो रही होती है। इस फंक्शन में उनके करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे। वीडियो में भावुक अनुराग कश्यप अपनी बेटी को गले लगाते हुए रोते दिखाई देते हैं। कॉकटेल पार्टी में कल्कि कोचलिन, आलिया की मां आरती बजाज और इम्तियाज अली भी दिखाई दिए जो कपल के साथ डांस कर रहे थे।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Mufasa The Lion King: अंग्रेजी से हिंदी में दौड़ी मुफासा की कहानी, शाह रुख खान की आवाज ने दी Aaron Pierre को मात

    आलिया और शेन एक दूसरे पर बरसाया प्यार

    वहीं, शादी वाले दिन आलिया के दूल्हे राजा शेन भी काफी इमोशनल मोमेंट में दिखाई दिए। वो पत्नी आलिया के लिए कहते हैं, 'आलिया वह लड़की है, जिसकी मुझे पूरी जिंदगी तलाश थी। वह बिना किसी शक के मेरी सोलमेट है। मैं बहुत खुश हूं।' वहीं अनुराग कश्यप की बेटी ने भी अपने पार्टनर के लिए कहा, 'मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे कोई ऐसा मिला जो मुझसे इतना प्यार करता है। मुझे लगता है कि वह मेरा सबसे अच्छा दोस्त है और मैं अपनी पूरी जिंदगी अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ बिताना चाहती हूं।'

    एक्स वाइफ के कंधे पर सिर रखे दिखे अनुराग कश्यप

    वीडियो का हाईलाइट अनुराग कश्यप का वो मोमेंट बनता है जब वो अपनी बेटी आलिया को गले लगाते दिखते हैं। वो रोते हुए और अपनी पूर्व पत्नी आरती बजाज के कंधों पर सिर रखते हैं जो किसी की भी आंखे नम कर देगा। इस कपल के रिसेप्शन में मनोज बाजपेयी, बॉबी देओल, नागा चैतन्य और नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं।

    Photo Credit- Instagram

    आलिया कश्यप, अनुराग कश्यप की पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं। आलिया ने कई साल डेटिंग के बाद से शादी करने का फैसला किया। डायरेक्टर की बेटी ने 2023 में मुंबई में सगाई की थी फिर 2024 के दिसंबर महीने में शादी की थी।

    ये भी पढ़ें- फटे कुर्ते और खून से लथपथ Diljit Dosanjh ने दिखाई Punjab 95 की पहली झलक, जानें किस पर आधारित है कहानी