एक्सीडेंट के बाद भी मोटर रेसिंग में Ajith Kumar ने रौशन किया भारत का नाम, सेलेब्स दे रहे हैं भर-भर के बधाई
अजित कुमार के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। अभिनेता को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि कार रेस के लिए प्रैक्टिस के दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। मगर कहते हैं न जुनूनी आदमी किसी से नहीं डरता। एक्टर ने 24H दुबई की रेस में जीत कर भारत का नाम रौशन कर दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ajith Kumar: साउथ सिनेमा के एक्शन हीरो अजित कुमार असल जिंदगी में रेसिंग के काफी शौकीन हैं। इन दिनों अजित दुबई पहुचे थे जहां उन्होंने 24 घंटे होने वाली रेस में अपनी टीम के साथ हिस्सा लिया था। इस रेस का नाम 24H दुबई 2025 था जिसमें उन्होंने तीसरा स्थान पाकर भारतीयों का नाम रौशन कर दिया है। फिल्म जगत के कई सितारे उन्हें लगातार बधाई देने के साथ उनकी जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं।
अभिनेता की टीम ने दी जानकारी
24H दुबई 2025 की रेस में अजित की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इस खबर के बारे में उनके मैनेजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया, अजित कुमार के लिए 991 कैटेगरी में तीसरा स्थान और जीटी 4 श्रेणी में स्पिरिट ऑफ द रेस के लिए दोहरी सफलता। ब्रेक फेल होने के कारण हुई दुर्घटना के बाद क्या शानदार वापसी है।' इसके अलावा जीत के ऐलान के बाद अपनी टीम के साथ कूदते अभिनेता के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने रेसिंग ट्रैक पर ही सबके सामने अपनी वाइफ को गले लगाया जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- Tiku Talsania Health Update: 24 घंटे बाद कैसी है टीकू तलसानिया की तबीयत? बेटी शिखा ने दिया लेटेस्ट हेल्थ अपडेट
आर माधवन संग कई सेलेब्स दी बधाई
अभिनेता की इस जीत पर हर कोई खुशी में झूम रहा है। आर माधवन मौके पर अजित के साथ ही थे। एक्टर ने अपने दोस्त की शानदार जीत पर गर्व व्यक्त किया और सोशल मीडिया पर एक क्लिप भी पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'बहुत गर्व है.. क्या आदमी है। अजित कुमार कमाल कर दिया।' निर्देशक अधिक रविचंद्रन ने भी अजित को ट्रॉफी लेते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, 'आपने भारत को गौरवान्वित किया। हम आपसे प्यार करते हैं सर। हम सभी को आप पर गर्व है सर।'
Photo Credit- X
Big congratulations to you, AK sir, for your perseverance.
Proud moment, sir 👏👏 🏆 👍❤️❤️#AjithKumarRacing pic.twitter.com/YQ8HQ7sRW2
— Sivakarthikeyan (@Siva_Kartikeyan) January 12, 2025
हाल ही में हुआ था हादसा
अजित कुमार की ये जीत इसलिए भी यादगार मानी जा रही है क्योंकि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अजित कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। क्लिप में देखा गया था कि एक तेज रफ्तार कार को रेस ट्रैक के साइड सेफ्टी गार्ड से टकरा गई थी। हालांकि इस दौरान एक्टर को कोई चोट नहीं आई थी और वो सुरक्षित थे। बता दें कि यह सीरीज 9 से 12 तारीख तक दुबई में आयोजित की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।