Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yashoda Box Office Collection Day 2: सामंथा की 'यशोदा' ने 'ऊंचाई' को पछाड़ा, दो दिन में कमाए इतने करोड़

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 11:48 AM (IST)

    Yashoda Box Office Collection Day 2 साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म यशोदा बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। इस पैन इंडिया फिल्म ने दूसरे दिन ही अमिताभ बच्चन स्टारर ऊंचाई को पीछे छोड़ दिया है।

    Hero Image
    Yashoda Box Office Collection Day 2 Samantha Ruth prabhu

    नई दिल्ली, जेएनएन। Yashoda Box Office Collection Day 2: अमिताभ बच्चन की ऊंचाई के साथ-साथ सिनेमाघरों में तीन और फिल्में रिलीज हुईं। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा हॉलीवुड की 'ब्लैक पैंथर 2' और साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु की यशोदा की है। ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है। ऊंचाई, ब्लैक पैंथर 2 और यशोदा की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रही। अगर सिर्फ भारतीय सिनेमा की बात करें तो पैन इंडिया फिल्म यशोदा बाकी रिलीज पर भारी पड़ती नजर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशोदा ने दो दिन में कमाए इतने करोड़

    सामंथा रुथ प्रभु की यशोदा दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म जहां खूब सारे इमोशन और ड्रामा से भरपूर है, तो वहीं 'फैमिली मैन' के बाद सामंथा इसमें एक्शन करती भी नजर आ रही हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 30 से 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3.06 करोड़ की कमाई की थी। हिन्दी बेल्ट में कम स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बाद भी इसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है। दूसरे दिन यानी शनिवार को यशोदा ने करीब 4 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके साथ ही दो दिन में फिल्म कुल कमाई पहुंचती है 7.6 करोड़ के पार।

    ओवरसीज में कर रही है धमाल

    बता दें कि सीमित रिलीज के बावजूद सामंथा रुथ प्रभु की यशोदा को सिंगापुर बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड के लिए टॉप 5 में जगह मिली है। इस एक्शन-थ्रिलर की कहानी सेरोगेसी पर बेस्ड है। फैंस के बीच सामंथा की फिल्म का क्रेज ट्रेलर देखने के बाद और बढ़ गया था। फिल्म में कुछ हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं।

    ऊंचाई को भी मिली अच्छी शुरुआत

    दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी स्टारर ऊंचाई 500 से भी कम स्क्रीन्स पर रिलीज की गई। इसके बावजूद फिल्म ने पहले दिन 1.8 करोड़ का कारोबार कर लिया था। दूसरे दिन इसकी कमाई में कुछ उछाल आया और फिल्म ने 3.50 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही इसकी टोटल कमाई पहुंच गई 5.31 करोड़ के पार। उम्मीद की जा रही है कि रविवार को आंकड़े और बढ़ेंगे क्योंकि फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।  

    ये भी पढ़ें

    Drishyam 2: सेंसर बोर्ड से बिना किसी कट के पास हुई अजय देवगन की 'दृश्यम 2', मिला U/A सर्टिफिकेट

    Uunchai Box Office Collection Day 2: 'ऊंचाई' ने दूसरे दिन की जबरदस्त कमाई, दिल को छू गई अमिताभ बच्चन की फिल्म