Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drishyam 2: सेंसर बोर्ड से बिना किसी कट के पास हुई अजय देवगन की 'दृश्यम 2', मिला U/A सर्टिफिकेट

    Drishyam 2 अजय देवगन की दृश्यम 2 सेंसर बोर्ड से पास हो चुकी है। फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है। एक खास बात ये है कि फिल्म की लंबाई दृष्यम 1 से छोटी है ऐसे में फैंस को ये खबर निराश कर सकती है।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sun, 13 Nov 2022 10:03 AM (IST)
    Hero Image
    Drishyam 2 Ajay Devgn tabu starrer Drishyam 2 passed without any cut from censor board

    नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2015 में आई अजय देवगन की थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया था। अब इसके सिक्वल को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं। 'दृश्यम 2'  का जबसे ट्रेलर आया है तब से ही लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेड को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसर बोर्ड से पास हुई 'दृश्यम 2'

    'दृश्यम 2' को लेकर ताजा खबर ये है कि फिल्म की सेंसर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, 'दृश्यम 2 को यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) की एग्जामिन कमेटी ने फिल्म में कुछ भी कांट-छांट की जरूरत महसूस नहीं की है। फिल्म में कोई भी सीन हिंसा या परेशान करने वाला नहीं है इसलिए, उन्होंने फिल्म को जीरो कट्स के साथ पास करने का फैसला किया। 

    बच्चे भी देख सकेंगे 'दृश्यम 2'

    खबर है कि गुरुवार, 10 नवंबर को 'दृश्यम 2' के निर्माताओं को सेंसर सर्टिफिकेट दिया गया था। सेंसर सर्टिफिकेट पर फिल्म की लंबाई 142 मिनट है। दूसरे शब्दों में, दृश्यम 2 का रन टाइम 2 घंटे 22 मिनट का है। दिलचस्प बात यह है कि पहला पार्ट 162 मिनट लंबा था, जो कि सीक्वल से 20 मिनट बड़ा है। यह भी ध्यान देने की बात है कि ओरीजिनल मलयालम वर्जन, जिसे दृश्यम 2 भी कहा जाता है, की लंबाई 2 घंटे 33 मिनट थी, यानी हिंदी रीमेक से 9 मिनट अधिक। इसे फरवरी 2021 में सीधे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था।

    18 नवंबर को रिलीज होगी 'दृश्यम 2'

    'दृश्यम 2' नवंबर 18 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में अजय देवगन के अलावा, तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन, इशिता दत्ता और मृणाल जाधव भी हैं। जहां पहले भाग का निर्देशन दिवंगत निशिकांत कामत ने किया था, वहीं सीक्वल का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है।फिल्म की एडवांस बुकिंग 2 अक्टूबर को ही शुरू कर दी गई थी जिसके बाद अब तक 10,000 टिकट बिक गए हैं।

    ये भी पढ़ें

    Shah Rukh Khan को एयरपोर्ट पर नहीं रोका गया था! कस्टम अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

    Uunchai Box Office Collection Day 2: 'ऊंचाई' ने दूसरे दिन की जबरदस्त कमाई, दिल को छू गई अमिताभ बच्चन की फिल्म