Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan को एयरपोर्ट पर नहीं रोका गया था! कस्टम अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

    Shah Rukh Khan शनिवार को शाहजहां बुक फेयर अटेंड कर अपनी टीम के साथ वापस मुंबई लौटे। इस दौरान खबर आई कि एयरपोर्ट पर उन्हें कस्टम अधिकारियों ने रोका और 6.83 लाख रुपये की कस्टम ड्यूटी ली है। अब इस केस में बड़ा खुलासा हुआ है...

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sun, 13 Nov 2022 09:24 AM (IST)
    Hero Image
    Shah Rukh Khan custom officials At Mumbai Airport

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान, उनकी मैनेजर पूजा ददलानी और उनके बॉडीगार्ड रवि सिंह शारजाहं बुक फेयर में भाग लेने के बाद शनिवार तड़के संयुक्त अरब अमीरात से मुंबई लौटे। इसके बाद खबर आई कि शाह रुख खान को उनकी टीम के साथ कस्टम अधिकारियों ने रोक दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया कि उन्हें हवाई अड्डे पर 6.83 लाख रुपये के कस्टम ड्यूटी का भुगतान करने के लिए कहा गया था क्योंकि उनकी टीम लगभग 18 लाख रुपये की महंगी घड़ियां ले जा रही थी, जो उन्होंने यूएई से खरीदी थी। इस खबर की सच्चाई सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान पर कस्टम ने लगाया फाइन?

    अब, कस्टम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया है कि स्टार और उनकी टीम को फाइन नहीं किया गया था और केवल बेसिक औपचारिकताएं पूरी की गई थीं। अधिकारी ने ई-टाइम्स को बताया कि, 'शाह रुख खान और उनकी टीम को उनके साथ लाए जा रहे सामानों के लिए ड्यूटी का भुगतान करने के लिए कहा गया था। जैसा कि मीडिया द्वारा बताया जा रहा है, कोई जुर्माना देने के लिए नहीं कहा गया था। इस केस में सोशल मीडिया पर जो कुछ भी कहा जा रहा है वह एक है वो सब झूठ है।'

    सामने आई सच्चाई

    यह बताते हुए कि शाह रुख के भरोसेमंद बॉडीगार्ड रवि सिंह को प्राइवेट जीए टर्मिनल से टी 2 टर्मिनल तक क्यों ले जाया गया, अधिकारी ने कहा, 'जब भी ड्यूटी या किसी अन्य शुल्क के भुगतान का मामला होता है तो जीए टर्मिनल से यात्रियों को टी 2 तक ले जाया जाता है, क्योंकि यह वह जगह है जहां ऐसे मामलों में यात्रियों के लिए सुविधाएं हैं

    नहीं थीं कोई महंगी घड़ियां

    अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि शाह रुख की टीम केवल एक एप्पल घड़ी और घड़ी वाइन्डर केस (लक्जरी घड़ियों के लिए उपयोग किए जाने वाले स्पेशल केस) ले जा रही थी, न कि महंगी घड़ियां जैसा कि शुरू में बताया गया था। शाह रुख को शारजाह में मिले गिफ्ट्स की कीमत 17.86 लाख रुपये आंकी गई थी।

    ये भी पढ़ें 

    Uunchai Box Office Collection Day 2: 'ऊंचाई' ने दूसरे दिन की जबरदस्त कमाई, दिल को छू गई अमिताभ बच्चन की फिल्म

    Aryan Khan ने शाहरुख की फिल्म से किया है डेब्यू, किंग खान के लाडले को लेकर फेमस है ये बातें