Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uunchai Box Office Collection Day 2: 'ऊंचाई' ने दूसरे दिन की जबरदस्त कमाई, दिल को छू गई अमिताभ बच्चन की फिल्म

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 08:01 AM (IST)

    Uunchai Box Office Collection Day 2 राजश्री प्रोडक्शन की ऊंचाई 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म को सिर्फ 500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया बावजूद इसके ऊंचाई ने दो दिनों में अच्छा बिजनेस किया है।

    Hero Image
    Uunchai Box Office Collection Day 2, Amitabh Bachchan

    नई दिल्ली, जेएनएन।Uunchai Box Office Collection Day 2: हम आपके हैं कौन जैसी ब्लॉकबस्टर बनाने वाले सूरज बड़जात्या अपनी नई फिल्म 'ऊंचाई' के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच हैं। साफ सुथरी फैमिली ड्रामा फिल्मों के लिए जानी जाने वाली राजश्री प्रोडक्शन की 'ऊंचाई' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। कम स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। इसके दूसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी सामने आ गई है तो आइए जानते 'ऊंचाई' ने शनिवार कितना कलेक्शन किया है...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शकों को पंसद आई 'ऊंचाई'

    अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और सारिका जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी 'ऊंचाई' दर्शकों को पसंद आ रही है। जैसा की उम्मीद की जा रही थी रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया। मॉर्निंग शो से ज्यादा दर्शक नाइट शो में पहुंचे थे। इसे देखते हुए रविवार भी कमाई के लिहाज से अच्छा रहेगा।

    दूसरे दिन इतना किया कलेक्शन

    शुक्रवार को 1.81 करोड़ से खाता खोलने वाली 'ऊंचाई' ने दूसरे दिन बढ़त बनाते हुए सिर्फ हिन्दी बेल्ट में 38.3 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की। कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार 'ऊंचाई' ने दूसरे दिन लगभग 3.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके साथ ही इसकी कुल कमाई पहुंचती है 5.31 करोड़ के पार।

    दोस्ती पर बनी है 'ऊंचाई'

    'ऊंचाई' से पहली बार अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर ने एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। फिल्म को सोशल मीडिया और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। ऊंचाई के साथ राजश्री प्रोडक्शन ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अपने 75 साल पूरे किए हैं।  15 अगस्त 1947 को जिस दिन भारत आजाद हुआ था उसी दिन राजश्री की नींव पड़ी थी। ऊंचाई राजश्री बैनर की 60वीं फिल्म है।

    राजश्री ने पूरे किए 75 साल

    इतने सालों में राजश्री प्रोडक्शन ने अपनी हर फिल्मों में दर्शकों के सामने एक नया फ्लेवर परोसा। वो हर फिल्म को किसी न किसी मैसेज के साथ बनाते हैं। इस बार 'ऊंचाई' में दिग्गज कलाकारों को लेकर उन्होंने दोस्ती की नई परिभाषा रची, जो दर्शकों के दिलों को छू गई।

    ये भी पढ़ें

    Uunchai: मैंने प्यार किया में सूरज बड़जात्या के साथ काम नहीं करना चाहते थे अभिनेता, फिर सलमान ने मिलाया हाथ

    इंतजार खत्म, Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani की रिलीज डेट का एलान, अब इस दिन रिलीज होगी आलिया-रणवीर की फिल्म