Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ अली खान और रानी मुर्खजी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बनी थी कमाई की गारंटी, बॉक्स ऑफिस पर हुई था बंपर कलेक्शन

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 02 Jun 2025 04:01 PM (IST)

    सिनेमाघरों में हर हफ्ते दर्जनों फिल्में रिलीज होती हैं मगर कुछ ही मूवीज बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर पाती है। आज हम आपको सैफ अली खान और रानी मुर्खजी की उस फिल्म के बारे में बताएंगे जिसमे दर्शकों को उनका ऑनस्क्रीन रोमांस इतना पसंद आया था की फिल्म ने विदेशी बाजारों में भी बंपर कमाई कर ली थी।

    Hero Image
    जब चला सैफ और रानी के रोमांस का जादू (Photo Credit- YRF)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की दुनिया में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो समय के साथ भी अपनी चमक बरकरार रखती हैं। सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की एक ऐसी ही रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ने 21 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि सैफ अली खान को नेशनल अवॉर्ड तक दिलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी रिलीज के बाद से ही इसकी तारीफें होती रही हैं, और हाल ही में इसे सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया, जिसने फैंस में नॉस्टैल्जिया जगा दिया। आइए जानते हैं इस फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की कहानी।

    ‘हम तुम’ की धमाकेदार सफलता

    28 मई 2004 को रिलीज हुई ‘हम तुम’ को कुणाल कोहली ने डायरेक्ट किया था और यश चोपड़ा के बैनर तले बनाया गया था। टीवी9 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का बजट सिर्फ 8 करोड़ रुपये था, जो उस समय के हिसाब से काफी कम था। लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 21.64 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया और वर्ल्डवाइड 42 करोड़ रुपये कमाए।

    Photo Credit- YRF

    यह फिल्म 2004 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। सैफ और रानी की जोड़ी ने करण कपूर और रिया प्रकाश के किरदारों में जान डाल दी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म के एनिमेटेड सीक्वेंस और म्यूजिक ने भी इसे खास बनाया।

    ये भी पढ़ें- 'स्टारकिड होने से नहीं मिल जाती सक्सेस', मशहूर अभिनेता को करियर बनाने के लिए झेलने पड़े कई रिजेक्शन

    क्या थी ‘हम तुम’ की कहानी?

    ‘हम तुम’ एक ऐसी प्रेम कहानी है, जो दो अलग-अलग सोच वाले लोगों, करण और रिया, के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों की मुलाकात एक फ्लाइट में होती है, और सालों तक उनकी जिंदगी में कई बार टकराव और दोस्ती होती रहती है। इस फिल्म में किरण खेर, ऋषि कपूर और अभिषेक बच्चन जैसे सितारे भी थे। सैफ को उनके किरदार के लिए 2005 में नेशनल अवॉर्ड मिला।

    Photo Credit- YRF

    री-रिलीज में भी चला जादू

    16 मई 2025 को ‘हम तुम’ को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया था, जिसने फैंस को फिर से सिनेमाघरों तक खींच लिया। यह फिल्म आज भी अपनी ताजगी और रोमांटिक अंदाज के लिए जानी जाती है। सैफ और रानी की केमिस्ट्री को दर्शकों ने फिर से बड़े पर्दे पर सराहा।

    ये भी पढ़ें- Housefull 5 Advance Booking: बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने आ रही कॉमेडी फिल्म, पहले दिन हुआ करोड़ों का कारोबार