War 2 Worldwide Collection: सिर्फ तीन दिन में मालामाल हुई 'वॉर 2', कूली के आगे विदेशी बाजार में दहाड़ी फिल्म
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर मूवी वॉर 2 (War 2) रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच खूब चर्चा में बनी हुई है। मूवी को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली लेकिन कमाई इतनी दमदार हुई है कि फिल्म ने आधे बजट तो वसूल कर ही लिए हैं। चलिए आपको फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म वॉर 2 जिस स्पीड से कमाई कर रही है, लगता है कि यह इस साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग मूवीज की लिस्ट में शुमार हो जाएगी। मात्र तीन दिन में फिल्म ने उतना कमा लिया है, जितना सिकंदर का लाइफटाइम कलेक्शन भी नहीं हो पाया था।
वॉर 2 साल 2019 में रिलीज हुई सिद्धार्थ आनंद निर्देशित वॉर का सीक्वल है। सीक्वल में टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की जगह ऋतिक रोशन के साथ लीड रोल में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से मिला-जुला रिएक्शन मिला, लेकिन बॉक्स ऑफिस का रिस्पॉन्स शानदार रहा।
वॉर 2 बनी बुलेट ट्रेन
वॉर 2 ने पहले दिन 50 करोड़ रुपये से ऊपर का कारोबार किया और दूसरे दिन भी 50 के ऊपर ही कलेक्शन रहा था। हालांकि, शनिवार को कमाई में थोड़ी गिरावट आई थी लेकिन खास नहीं। एक ओर जहां यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर डेढ़ सौ करोड़ के करीब पहुंच रही है, वहीं दुनियाभर में फिल्म ने दबदबा बना लिया है।
यह भी पढ़ें- Box Office: Coolie और वॉर 2 के आगे सीना ताने खड़ी रही एक एनीमेटेड फिल्म, सैयारा के भी छूटे पसीने
वॉर 2 का विदेशी बाजारों में कब्जा
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन की वॉर 2 ने दुनियाभर में 215 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। इसने सिर्फ ओवरसीज में 45 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। हालांकि, अभी तक ऑफिशियल डाटा सामने नहीं आया है। ऐसे में हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। खैर, अगर सही डाटा इसके आसपास भी होता है तो रविवार को कमाई 300 करोड़ के आसपास तो पहुंच ही सकती है।
वॉर 2 का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर डे वाइज कलेक्शन
पहला दिन - 52 करोड़
दूसरा दिन - 57.35 करोड़
तीसरा दिन - 33.25 करोड़
लाइफटाइम कलेक्शन - 151.58 करोड़
फिलहाल, इस बात में कोई शक नहीं है कि वॉर 2 अच्छी कमाई कर रही है, लेकिन यह भी सफल नहीं हुई है। फिल्म का बजट 400 करोडड रुपये बताया जा रहा है और यह तीन दिन में सिर्फ आधा ही वसूल कर पाई है। रविवार को भी मूवी अच्छी कमाई कर सकती है, लेकिन नॉन-वीकेंड में वॉर 2 की असली परीक्षा शुरू होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।