Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2 Box Office Collection Day 3: शनिवार को ऋतिक की वॉर 2 ने मचाई 'धूम', जन्माष्टमी पर मेकर्स की भरी झोली

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 10:11 PM (IST)

    War 2 Collection Day 3 ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म भले ही कुली से आगे नहीं निकल पा रही हो लेकिन कमाई के मामले में दोनों एक्शन से भरपूर फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। जन्माष्टमी के अवसर पर फिल्म ने तीसरे दिन कितने करोड़ कमाए चलिए देखते हैं।

    Hero Image
    जन्माष्टमी पर वॉर 2 की हुई धुआंधार कमाई/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल की सबसे बड़ी टक्कर फैंस को 14 अगस्त को थिएटर में देखने को मिली थी। एक तरफ जहां थलाइवा रजनीकांत आमिर खान-नागार्जुन जैसे सितारों के साथ बॉक्स ऑफिस पर 'कूली' के साथ आए, तो वहीं यशराज की सबसे सफल फ्रेंचाइजी 'वॉर-2' भी इसी दिन थिएटर में आई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 52 के आसपास गुरुवार को ओपनिंग ली। फिल्म को 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा तो मिला ही, लेकिन जन्माष्टमी पर भी फिल्म पर श्री कृष्ण की पूरी कृपा बनी रही। रिलीज के तीसरे दिन इस फिल्म के खाते में एक अच्छी खासी कमाई आई। शनिवार को स्पाई थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ कमाए, चलिए देखते हैं। 

    वॉर 2 की हिंदी से लेकर साउथ तक में धाक

    ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर वॉर 2 रजनीकांत की फिल्म कूली को कमाई के मामले में कांटे की टक्कर दे रही है। बॉलीवुड में तो फैंस मूवी को देखने के लिए थिएटर में जा ही रहे हैं, लेकिन इसी के साथ जूनियर एनटीआर की वजह से तेलुगु में भी फिल्म की अच्छी कमाई हो रही है। पहले दिन 52 और दूसरे दिन शुक्रवार को 57 करोड़ के आसपास सभी भाषाओं में कमाई करने वाली ये वॉर 2 का कलेक्शन शनिवार को भी अच्छा हुआ। 

    यह भी पढ़ें- War 2 की बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई, जनता के रिस्पॉन्स से सातवें आसमान पर पहुंचीं Kiara Advani

    सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन  24.02 करोड़ का कलेक्शन सिंगल डे पर किया है। हालांकि, यह शुरुआती आंकड़े हैं और सुबह तक इसकी कमाई में बदलाव हो सकता है। 

    Photo Credit- Instagram

    वॉर 2 का 3 दिनों में इतना कलेक्शन

    यशराज बैनर तले बनी स्पाई थ्रिलर फिल्म ने तीन दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 133.37 करोड़ का बिजनेस किया है। ये फिल्म कमाई के मामले में कुली से थोड़ी ही पीछे है। वॉर 2 को टोटल तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया है। 

    जहां हिंदी में फिल्म ने 73.5 करोड़, तमिल में दो दिन में 60 लाख और तेलुगु में 35.25 करोड़ तक की कमाई की है। वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई  165 करोड़ तक हुई है, वहीं ओवरसीज मार्केट में मूवी ने 34.5 करोड़ तक कमाए हैं। 

    यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' का हॉलीडे पर बड़ा धमाका, सिर्फ दो दिन में छाप डाले करारे नोट!