War 2 Box Office Collection Day 2: स्वतंत्रता दिवस पर 'वॉर 2' ने मारी सेंचुरी, ऋतिक-एनटीआर की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई
War 2 Box Collection ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी जो 14 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है। उम्मीद के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की और अब दूसरे दिन यानि स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 14 अगस्त को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर मोस्ट अवेटेड वॉर 2 रिलीज हो चुकी है। पहले दिन ही फिल्म ने 50 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की। इसके बाद स्वतंत्रता दिवस पर इसकी कमाई से काफी उम्मीद थी जो कि सही साबित हुई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ दो दिनों में ही सेंचुरी पार कर ली है।
वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
सैकनिल्क के मुताबिक, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 ने पहले दिन 51.5 करोड़ रुपये के साथ जबरदस्त ओपनिंग की। फिल्म ने हिंदी में 29 करोड़, तेलुगु में 22.25 करोड़ और तमिल में 0.29 करोड़ की कमाई की। साफतौर पर तेलुगु में जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग का फायदा मिला है। वहीं अब दूसरे दिन यानि स्वतंत्रता दिवस पर भी फैंस ने दोनों स्टार्स को शानदार तोहफा दिया है। दूसरे दिन फिल्म ने अब तक 51.33 करोड़ करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके साथ ही फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन 102. 83 करोड़ रुपये हो गया है।
फोटो क्रेडिट- IMDb
यह भी पढ़ें- 39 साल पहले इस फिल्म में रजनीकांत के बेटे बने थे ऋतिक रोशन, अब ले रहे बॉक्स ऑफिस पर टक्कर
वॉर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
घरेलू कलेक्शन के अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी अच्छा परफॉर्म किया है। पहले दिन वॉर 2 ने 80 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। अब तक दूसरे दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने नहीं आया है, अगर पहले दिन जैसा ही कलेक्शन रहा तो फिल्म दो दिनों में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।
फोटो क्रेडिट- IMDb
वॉर 2 के पोस्ट क्रेडिट सीन की चर्चा जोरों पर
वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने लीड रोल प्ले किया है वहीं कियारा आडवाणी भी अहम किरदार में हैं। इसके साथ ही फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में मेकर्स ने दर्शकों को जबरदस्त बोनस दिया है। यह सीन सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें बॉबी देओल एक छोटी बच्ची के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस सीन को लेकर चर्चा है कि यह अल्फा का सीन हो सकता है जो कि वाईआरएफ की अपकमिंग फिल्म है जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल में होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।