Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    39 साल पहले इस फिल्म में रजनीकांत के बेटे बने थे ऋतिक रोशन, अब ले रहे बॉक्स ऑफिस पर टक्कर

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 04:40 PM (IST)

    ऋतिक रोशन की वॉर 2 और रजनीकांत की कुली आज बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने है। लेकिन क्या आपको पता है इन दोनों ही सितारों ने 39 साल पहले एक फिल्म में साथ काम किया है। उस वक्त ऋतिक बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट रजनीकांत की फिल्म में नजर आए थे और आज वे रजनीकांत की ही फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ले रहे हैं।

    Hero Image
    रजनीकांत-ऋतिक रोशन बॉक्स ऑफिस पर ले रहे टक्कर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'वॉर 2' और 'कुली' का खुमार अपने चरम पर है और फैंस अपने पसंदीदा सितारों को बड़े पर्दे पर देखने के लिए कई दिनों से बेताब थे। आखिरकार 14 अगस्त को दोनों फिल्में थिएटर्स में रिलीज हो चुकी हैं। भले ही आज ऋतिक और रजनीकांत आमने-सामने हों लेकिन 39 साल पहले 1986 में रिलीज हुई फिल्म में दोनों एक साथ नजर आए। उस फिल्म में ऋतिक एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में दोनों ने किया साथ काम

    वह फिल्म थी भगवान दादा (1986), जिसमें रजनीकांत के साथ बाल कलाकार के रूप में ऋतिक रोशन नजर आए थे। फिल्म में, रजनीकांत ने भगवान दादा की भूमिका निभाई थी, जो गोविंदा (युवा ऋतिक) की परवरिश करते हैं जब उन्हें उनकी मां शांति छोड़ देती है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- War 2 Review: एक्‍शन शानदार पर कहानी में फिसल गई वॉर 2, देखने से पहले पढ़ लें फुल रिव्यू

    सोशल मीडिया पर वायरल है तस्वीरें और वीडियो

    वॉर 2 और कूली के बॉक्स ऑफिस क्लैश के बीच सोशल मीडिया पर ऋतिक और रजनीकांत की भगवान दादा की तस्वीरें वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। जिनमें ऋतिक रोशन बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ रहे हैं, वे काफी मासूम लग रहे हैं। भगवान दादा 1986 में रिलीज हुई थी जिसे जे. ओम प्रकाश ने निर्देशित किया था। इसकी कहानी एक गैंग्स्टार (रजनीकांत के किरदार) के बारे में है जो एक एक अनाथ बच्चे (ऋतिक रोशन) को गोद लेता है, क्योंकि उसकी मां एक बुरी घटना के बाद फांसी लगाकर मर जाती है।

    फिल्म में लीड रोल में रजनीकांत हैं वहीं राकेश रोशन , श्रीदेवी , टीना मुनीम , परेश रावल , डैनी डेन्जोंगपा और ऋतिक रोशन जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाईं हैं।

    वॉर 2 की बात करें तो फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने लीड रोल प्ले किया है। वहीं कियारा आडवाणी और अनिल कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं।  दूसरी ओर, लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित 'कुली' में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, सत्यराज, आमिर खान, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन जैसे सितारे हैं। 'ए' सर्टिफिकेशन को लेकर के बावजूद लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में कौन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारता है।

    यह भी पढ़ें- War 2 Vs Coolie: रजनीकांत या ऋतिक रोशन... कौन बना बॉक्स ऑफिस का शहंशाह? पहले ही दिन कमाई से रच डाला इतिहास