Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2 Vs Coolie: रजनीकांत या ऋतिक रोशन... कौन बना बॉक्स ऑफिस का शहंशाह? पहले ही दिन कमाई से रच डाला इतिहास

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 10:18 AM (IST)

    Coolie Vs War 2 Box Office Collection रजनीकांत की कूली और ऋतिक रोशन की वॉर 2 एक ही दिन कल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। दोनों फिल्मों को लेकर मनोरंजन जगत में काफी बज था। ऐसे में दोनों में से किसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस के मैदान में सफलता का परचम लहराया है चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    कूली और वॉर 2 का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 में रिलीज हुईं फिल्में बॉक्स ऑफिस कारोबार के हिसाब से हर दिन हैरान कर रही हैं। कुछ हाईप मूवीज के बावजूद असफल हो गईं और कुछ ने गर्दा उड़ा दिया। डेब्यूटेंट स्टारर मूवी सैयारा की धमाकेदार कमाई के बाद अब दो और मूवीज ने आते ही तूफान ला दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह दोनों फिल्में हैं वॉर 2 (War 2) और कूली (Coolie)। यह फिल्में इस साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवीज में से एक थीं। सुपरस्टार्स से सजीं फिल्मों का क्रेज इसके एडवांस कलेक्शन से साफ जाहिर हो गया था। मूवी ने एडवांस में ही करोड़ों का बिजनेस कर लिया था। अब चूंकि पहले दिन का डाटा भी सामने आ गया है तो यकीनन यह आपके होश उड़ाने के लिए काफी है।

    वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    पहले बात करते हैं बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मूवी वॉर 2 की जो 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 2019 में आई वॉर की सीक्वल वॉर 2 ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी। सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 52.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। यह इस साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग बॉलीवुड ओपनर बन चुकी है।

    • हिंदी - 29 करोड़
    • तमिल - 25 लाख
    • तेलुगु - 23.25 करोड़

    यह भी पढ़ें- War 2 Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन 'वॉर 2' ने उड़ाया गर्दा, सैयारा-छावा सबकी निकली हवा

    View this post on Instagram

    A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

    कूली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    लोकेश कनगराज निर्देशित कूली को लेकर भी फिल्मी दुनिया में काफी बज बना हुआ था। मूवी वॉर 2 के साथ ही सिनेमाघरों में उतरी और इसने आते ही ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की मूवी को भी शिकस्त दे दी। इस फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। रजनीकांत की कूली वॉर 2 से 13 करोड़ रुपये से आगे निकल गई है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस के शहंशाह कूली बन गए। 

    Coolie

    Photo Credit - X

    अब कूली और वॉर 2 के लिए बढ़िया अवसर है। दोनों ही मूवीज को स्वतंत्रता दिवस और शनिवार-रविवार का फायदा मिलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि लॉन्ग वीकेंड में फिल्म कितना कारोबार कर पाएगी और आखिर में विजेता कौन बनेगा। 

    यह भी पढ़ें- Coolie Box Office Day 1: हिला डाला ना! Rajinikanth की कुली ने War 2 की निकाली हेकड़ी, छीना इन फिल्मों का सिंहासन