Coolie Box Office Day 1: हिला डाला ना! Rajinikanth की कुली ने War 2 की निकाली हेकड़ी, छीना इन फिल्मों का सिंहासन
Coolie Collection Day 1 रजनीकांत की एक्शन ड्रामा फिल्म कुली ने 14 अगस्त को वॉर 2 से टक्कर ले ली है। इस फिल्म ने जहां 2025 की सबसे बड़ी फिल्म छावा को सिंहासन से उतार फेंका है तो वहीं दूसरी तरफ वॉर 2 भी कुली से कमाई में काफी पीछे रही। मूवी ने कितने करोड़ से ओपनिंग ली चलिए देखते हैं

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।Coolie box office day 1 collection रजनीकांत की उम्र भले ही 74 हो, लेकिन उनकी मूवीज का जलवा आज भी बरकरार है। 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस भी वह एक बार से फिर सिनेमाघरों में लौटे हैं। इस बार उन्होंने जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'वॉर-2' (War 2) से बॉक्स ऑफिस पर टक्करली है।
कुली ने आते ही ये प्रूफ कर दिया है कि बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा। उन्होंने पहले दिन यानी कि फ्राइडे की कमाई के मामले में न सिर्फ वॉर 2 को पीछे छोड़ा है, बल्कि 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी से पहले दिन ही उसका सिंहासन छीन लिया है। तो देर किस बात की है, चलिए देख लेते हैं पहले दिन फिल्म ने कितने करोड़ से ओपनिंग की और कौन-कौन से कुली ने रिकॉर्ड तोड़े हैं।
पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कुली की भरी झोली
रजनीकांत की फिल्म को जिस तरह की ओपनिंग मिली है, उसे देखकर आपको 'सैयारा' की कमाई चिल्लर की तरह लगेगी। कुली को पैन इंडिया रिलीज किया गया है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ये गैंगस्टर ड्रामा फिल्म तमिल-तेलुगु, मलयालम-हिंदी और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है। फिल्म को थिएटर में कितने दर्शक मिले हैं इसका अंदाजा आपको कुली के ओपनिंग डे कलेक्शन से हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- Coolie review: रजनीकांत का पावरहाउस एक्शन, आमिर का सॉलिड स्टाइल; फिर कहां कहानी में चूके मेकर्स, पढ़ें रिव्यू
Photo Credit- Imdb
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुली ने सभी भाषाओं को मिलाकर ओपनिंग डे पर 55 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग ली है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी का कलेक्शन 55.36 करोड़ तक हुआ है। हालांकि, इसके मुकाबले वॉर 2 को 41 करोड़ की ओपनिंग मिली है और ये भी पैन इंडिया रिलीज हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी के लिए रजनीकांत ने 200 करोड़ की तगड़ी फीस ली है।
पहले ही दिन कुली ने तोड़ डाला इन बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड
कुली ओपनिंग डे के साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है। पहले दिन ही आते ही रजनीकांत की इस मल्टीस्टारर फिल्म ने साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म छावा का ओपनिंग डे कलेक्शन से सिंहासन छीन लिया है।
Photo Credit- Imdb
कुली ने जहां 55 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग ली, तो वहीं छावा की पहले दिन की कमाई 31 करोड़ रुपए थी। इसके अलावा सैयारा ने 21 करोड़ कमाए थे। इस फिल्म ने आते ही सभी फिल्मों को शुक्रवार को पीछे छोड़ दिया था। मूवी में आमिर खान से लेकर नागार्जुन सहित कई सितारों ने परफॉर्मेंस से चार चांद लगाए हैं। आपको बता दें कि लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ये मूवी LCU का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, ये अर्ली कलेक्शन है सुबह तक इस फिल्म की कमाई और भी ज्यादा बढ़ सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।