War 2 की बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई, जनता के रिस्पॉन्स से सातवें आसमान पर पहुंचीं Kiara Advani
हालिया फिल्म वॉर 2 (War 2) इस वक्त खूब नोट छाप रही है। फिल्म की सफलता से जाहिर हो रहा है कि दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आ रही है। अब मूवी की सक्सेस के बीच वॉर 2 की काव्या लूथरा यानी कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने रिएक्शन दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म वॉर 2 की रिलीज का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। फाइटर के बाद ऋतिक रोशन को फिर से पर्दे पर देखने के लिए लोग बेसब्र थे, खासकर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के साथ उनका एक्शन सीक्वेंस। यह जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड में डेब्यू था और उनके चाहने वाले इस फिल्म को देखने के लिए इतने एक्साइटेड थे कि पहले दिन सिर्फ तेलुगु वर्जन में ही इस फिल्म ने 20 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था।
14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई वॉर 2 एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका क्लैश सुपरस्टार रजनीकात (Rajinikanth) की फिल्म कूली (Coolie) से हुआ। हालांकि, क्लैश भी वॉर 2 को पीछे नहीं कर पाई। मूवी का कारोबार इतना जबरदस्त था कि यह इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर मूवी बन गई। वॉर 2 की सक्सेस से न्यू मॉम कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी गदगद हो गईं।
वॉर 2 की सक्सेस पर बोलीं कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी ने वॉर 2 में काव्या लूथरा का किरदार निभाया है। पहली बार एक्ट्रेस का भी एक्शन सीक्वेंस देखने को मिला। उनकी अदाकारी की लोग तारीफ कर रहे हैं। 16 अगस्त को कियारा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए वॉर 2 की सफलता पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आपका प्यार सबसे जोर से बोलता है। आपकी मुस्कुराहट, आपका जश्न, आपकी एक्साइटमेंट ने हमारा दिल खुशी से भर दिया है। वॉर 2 सिनेमाघरों में है।"
यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' का हॉलीडे पर बड़ा धमाका, सिर्फ दो दिन में छाप डाले करारे नोट!
वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वॉर 2 कूली के बाद साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। सैकनिल्क के मुताबिक, ऋतिक रोशन स्टारर एक्शन थ्रिलर मूवी ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, वहीं 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म ने 57.35 करोड़ रुपये कमाए थे।
हिंदी | तमिल | तेलुगु | |
पहला दिन | 29 करोड़ | 25 लाख | 22.75 करोड़ |
दूसरा दिन | 44.5 करोड़ | 35 लाख | 12.5 करोड़ |
वॉर 2 हिट या फ्लॉप?
वॉर 2 को रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं और फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यहां तक कि वर्ल्डवाइड भी यह 150 करोड़ के ऊपर पहुंच गया है। शनिवार और रविवार को भी उम्मीद है कि फिल्म अच्छा कमा सकती है। मगर अभी तक वॉर 2 को सक्सेस कहना थोड़ा जल्दी हो जाएगा। कथित तौर पर फिल्म 350 से 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। इतना करोड़ कमाने में फिल्म को शायद तीन-चार दिन और लग जाए।
यह भी पढ़ें- Box Office: Coolie और वॉर 2 के आगे सीना ताने खड़ी रही एक एनीमेटेड फिल्म, सैयारा के भी छूटे पसीने
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।