Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vidaamuyarchi Box Office Day 1: साउथ की फिल्म विदामुयार्ची ने मचाया हड़कंप, Pushpa 2 के रिकॉर्ड पर मंडराया खतरा?

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 04:08 PM (IST)

    पिछले कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस की नैया को साउथ फिल्मों ने संभाला हुआ है। कांतारा से लेकर पुष्पा 2 और बाहुबली 2 केजीएफ जैसी कई ऐसी फिल्में आईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाई। अब इस लिस्ट में तमिल फिल्म विदामुयार्ची का नाम भी शामिल हो चुका है जिसने आते ही बॉक्स ऑफिस आते ही धमाका किया जिससे पुष्पा 2 का रिकॉर्ड खतरे में आ सकता है।

    Hero Image
    विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस डे 1 कलेक्शन/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ में जब भी कोई फिल्म बड़ा बिजनेस करती है, तो मेकर्स उसके बाद उसे हिंदी भाषा में रिलीज करने का निर्णय लेते हैं। इसका बेस्ट उदाहरण पुष्पा 2, गेम चेंजर, बाहुबली 2, कांतारा और हनुमान जैसी कई बड़ी और सफल फिल्में हैं, जिन्होंने साउथ के साथ-साथ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी इतिहास रच दिया है। अब इस लिस्ट में फिल्म 'विदामुयार्ची' का भी नाम जुड़ गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिल भाषा में बनी अजीत कुमार और तृषा की ये एक्शन फिल्म 6 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को फिलहाल ओरिजिनल भाषा तमिल के अलावा तेलुगु में भी रिलीज किया गया है। पहले ही दिन मगिज थिरुमेनी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है और धुंआधार कमाई कर ली है। इसके साथ ही विदामुर्याची ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा-2' के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है। कैसे चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स:

    अजीत कुमार की विदामुर्याची ने कमाए पहले दिन इतने करोड़ रुपए

    अजीत कुमार की तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म विदामुर्याची 1997 में रिलीज हुई अमेरिकन फिल्म 'ब्रेकडाउन' का एडप्टेशन है। फिल्म का निर्देशन पहले नयनतारा के पति विग्नेश शिविन करने वाले थे, लेकिन बाद में मूवी मगिज थिरुमेनी के हाथों में चली गई। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर धड़ाधड़ नोट छापे हैं। तमिल भाषा में तो फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रहा है। 

    यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam Re-Release: बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन गर्दा उड़ाएगी 'सनम तेरी कसम', बिक गए इतने करोड़ की टिकट्स

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजीत कुमार और तृषा कृष्णन की फिल्म 'विदामुर्याची' ने पहले दिन टोटल 22 करोड़ से ओपनिंग ली। पहले दिन तमिल भाषा में इस फिल्म ने 21.5 करोड़ और तेलुगु में 5 लाख तक की कमाई की है। 

    Photo Credit- Imdb

    पुष्पा 2 के लिए किन भाषाओं में खतरा बन सकती है विदामुर्याची? 

    आपके दिमाग में ये ख्याल जरूर आ रहा होगा कि पुष्पा 2 का इंडिया का 1200 करोड़ का रिकॉर्ड अजीत कुमार की फिल्म 'विदामुर्याची' कैसे तोड़ पाएगी। तृषा कृष्णन की ये फिल्म भले ही हिंदी और कन्नड़-मलयालम में पुष्पा 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए, लेकिन तमिल में मूवी पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ने में सक्षम है। 

    Photo Credit- Imdb

    पुष्पा 2 का तमिल भाषा में लाइफटाइम कलेक्शन 58 करोड़ के आसपास था, ऐसे में अजीत कुमार की फिल्म ने पहले ही दिन 22 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। जिस तरह से 'विदामुर्याची' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, उससे ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि मूवी झटपट वीकेंड तक 58 करोड़ कमा लेगी।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Day 61: कोई तो रोक लो! खेल खत्म करने के मूड में नहीं पुष्पा, इन भाषाओं में छाप रही है नोट