Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sam Bahadur Advance Booking: 'सैम बहादुर' ने किया डीसेंट कलेक्शन, तोड़ पाएगी इन फिल्मों का पहले दिन का रिकॉर्ड?

    Sam Bahadur Advance Booking विक्की कौशल ने आर्मी ऑफिसर के रोल में अपनी प्रतिभा को सबके सामने रखा है। एक्टर ने अलग-अलग तरह के रोल में भी अपनी वर्सटालिटी साबित की है। इस साल कॉमेडी मूवी जरा हटके जरा बचके के बाद वह देशभक्ति से पूर्ण फिल्म सैम बहादुर के साथ हाजिर होने वाले हैं। फिल्म के एडवांस बुकिंग आंकड़े सामने आ चुके हैं।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Wed, 29 Nov 2023 08:49 AM (IST)
    Hero Image
    Vicky Kaushal Image from film Sam Bahadur

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sam Bahadur Advance Booking: इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश होते देखने को मिलेगा। एक ओर रणबीर कपूर की 'एनिमल' रिलीज हो रही है, तो दूसरी ओर विक्की कौशल, 'सैम बहादुर' के साथ हाजिर होंगे। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी 'सैम बहादुर' को लेकर ठीकठाक संख्या में बज बना है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े इसके डीसेंट कलेक्शन की ओर इशारा कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्मी ऑफिसर पर बन बॉक्स ऑफिस पर छाएंगे विक्की कौशल?

    'सैम बहादुर' मूवी में विक्की कौशल एक बार फिर आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखेंगे। 'एनिमल' के मुकाबले इस फिल्म का बज थोड़ा कम है, लेकिन एडवांस बुकिंग के नंबर्स पर ध्यान दें, तो लगता है कि 'सैम बहादुर' ठीकठाक कमाई से ओपनिंग ले सकती है। 

    एडवांस बुकिंग में कहां तक पहुंची 'सैम बहादुर'?

    'सैम बहादुर' निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्ट की गई 'एनिमल' के आधे बजट में बनी है। सैम बहादुर फिल्म को करीब 50 करोड़ में पूरा किया गया है। फिल्म की करीब 2500 स्क्रीन्स पर एडवांस बुकिंग चल रही है और अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, इसके 38,556 टिकट्स बिक गए हैं। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 1.24 करोड़ की कमाई की है। यह फिल्म सिर्फ हिंदी में रिलीज की जाएगी। 

    विक्की कौशल की टॉप 5 ओपनर फिल्में

    फिल्में ओपनिंग कलेक्शन
    उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक 8.20
    राजी  7.53

    जरा हटके जरा बचके

    5.49
    मनमर्जियां 3.52
    भूत-पार्ट 1 5.10

    जमकर किया जा रहा प्रमोशन

    विक्की कौशल व टीम फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर छोड़ती नहीं नजर आ रही है। एक्टर जगह-जगह जाकर फिल्म प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने कोलकाता और फिर दिल्ली में 'सैम बहादुर' को प्रमोट किया। इस दौरान विक्की उस जगह भी गए, जिसका सैम मानेकशॉ (सैम बहादुर) से वास्ता रहा है।

    यह भी पढ़ें: Sam Bahadur Promotion: दिल्ली में 'सैम बहादुर' का जबरदस्त प्रमोशन, Vicky Kaushal को देख बेकाबू हुए फैंस