Sam Bahadur Promotion: दिल्ली की सर्दी में 'सैम बहादुर' का जबरदस्त प्रमोशन, Vicky Kaushal को देख बेकाबू हुए फैंस
Sam Bahadur Promotion इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म सैम बहादुर रिलीज से बस कुछ ही दिनों की दूरी पर है। विक्की कौशल ने फुल स्विंग में फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है। एक्टर अलग-अलग शहरों में जाकर मूवी को प्रमोट कर रहे हैं। हाल ही में वह दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने फिल्म सैम बहादुर का जमकर प्रमोशन किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sam Bahadur Promotion: साल 2023 के आखिरी महीने की शुरुआत में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) फिल्म 'सैम बहादुर' के साथ लोगों का एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार हैं। मूवी की रिलीज को सिर्फ चार दिनों का वक्त बचा है। ऐसे में एक्टर ने फिल्म का प्रमोशन तेज कर दिया है। कोलकाता और अमृतसर के बाद 'सैम बहादुर' की टीम दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है।
'सैम बहादुर' के प्रमोशन में जुटे विक्की कौशल
सैम बहादुर, भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर आधारित कहानी है। विक्की ने इस टाइट्यूलर रोल को प्ले किया है। सैम मानेकशॉ बनने के लिए विक्की ने अपनी बॉडी लैंग्वेज पर खूब मेहनत की है। एक्टर ने कुछ दिन कुछ वीडियो शेयर किए थे, जिसमें दिखाया था कि फिल्म के लिए उन्होंने किस तरह की ट्रेनिंग ली। फैंस में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इसकी एक झलक दिल्ली में प्रमोशनल इवेंट के दौरान देखने को मिली।
विक्की को देख क्रेजी हुए फैंस
दिल्ली के ध्यानचंद स्टेडियम में 'सैम बहादुर' का प्रमोशनल इवेंट आयोजित किया गया था। यहां एक्टर को अपने बीच देख फैंस जबरदस्त क्रेजी हुए। विक्की ने दिल्ली वालों को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद किया। वहीं, फैंस ने भी कमेंट सेक्शन में उन्हें इस अपकमिंग फिल्म के लिए बधाई देते हुए उनके डाउन टू अर्थ नेचर की तारीफ की।
एक ने लिखा, ''सर मैं वहां थी...क्या पर्सनालिटी है...बहुत डाउन टू अर्थ...इज्जतदार...और ग्रैटिट्यूड से भरे हुए...आप बहुत अच्छे हो...सैम के लिए बहुत शुभकामनाएं...मेघना जी को मेरा हाय कहना और बहुत सारी शुभकामनाएं।''
एक ने लिखा, ''कुछ लोग सोच रहे होंगे कि वह कितने लकी हैं कि वह एक्टर हैं, लेकिन जरा सोचो कि उन्होंने कितनी मेहनत और डेडिकेशन दिखाई होगी यहां तक पहुंचने के लिए।''
यह भी पढ़ें: Sam Bahadur Advance Booking: 'एनिमल' के सामने झुकने को तैयार नहीं 'सैम बहादुर', एडवांस बुकिंग में की इतनी कमाई