Sam Bahadur Advance Booking: 'एनिमल' के सामने झुकने को तैयार नहीं 'सैम बहादुर', एडवांस बुकिंग में की इतनी कमाई
Sam Bahadur Advance Booking विक्की कौशल फिल्म इंडस्ट्री के वर्सटाइल एक्टर माने जाते हैं। आर्मी ऑफिसर के रोल में उन्होंने एक्टिंग में अपने टैलेंट को साबित किया है। एक बार फिर फैंस उन्हें आर्मी ऑफिसर के किरदार में देखेंगे। विक्की की फिल्म सैम बहादुर दिसंबर के पहले दिन रिलीज हो रही है जिसकी एडवांस बुकिंग दो दिन पहले शुरू हो चुकी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sam Bahadur Advance Booking: दिसंबर के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर दो बड़ी फिल्मों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। जहां रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) फिल्म 'एनिमल' के साथ हाजिर होंगे, तो वहीं विक्की कौशल की देशभकत्ति से पूर्ण 'सैम बहादुर' भी साथ में रिलीज होगी। दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
जहां 'एनिमल' ने करोड़ों में कमाई की है, वहीं 'सैम बहादुर' भी एक रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है। चलिये जानते हैं कि रणबीर की मूवी के मुकाबले विक्की कौशल की फिल्म एडवांस बुकिंग में कहां तक पहुंच पाई।
कैसी है 'सैम बहादुर' की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट?
मेघना गुल्जार के निर्देशन में बनी विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक है। एक बार फिर फैंस उन्हें आर्मी ऑफिसर के रोल में देखेंगे। विक्की इस मूवी में देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में हैं। फिल्म में विक्की के अलावा 'दंगल' गर्ल्स सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी हैं। सान्या, विक्की की पत्नी (सीलो मानेकशॉ) के किरदार में नजर आएंगी।
फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट में बताया गया है दो दिनों में मूवी के 18,861 टिकट्स बिक गई हैं। 'सैम बहादुर' ने अब तक 64.13 लाख की कुल कमाई कर ली है।
'एनिमल' से पीछे है 'सैम बहादुर'
एडवांस बुकिंग कलेक्शन में 'सैम बहादुर' संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित फिल्म 'एनिमल' से काफी पीछे है। ओपनिंग डे के लिए ही एनिमल फिल्म की दो लाख से ज्यादा टिकट्स बिक गई हैं। वहीं, नेशनल चेन्स में फिल्म ने 3.85 करोड़ तक की कमाई कर डाली है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज के बाद 'एनिमल' के आगे 'सैम बहादुर' कितना कमा पाती है।
विक्की ने किया प्रमोशन
विक्की कौशल, सैम बहादुर फिल्म के प्रमोशन में तेजी से जुट गए हैं। कुछ दिनों पहले वह सान्या मल्होत्रा और टी संग अमृतसर पहुंचें, जहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने कोलकाता में भी 'सैम बहादुर' का जमकर प्रमोशन किया, जहां सैम बहादुर से एक कुछ म्यूजियम में भी वह गए।
यह भी पढ़ें: कोलकाता में Vicky Kaushal को देख स्टूडेंट्स का जोश हाई, 'सैम बहादुर' के प्रमोशन के लिए स्वैग से हुआ स्वागत