Sam Bahadur BTS Video: 'कितने भी थके हुए हों पैक अप तभी होगा... ', विक्की कौशल ने दिखाई आर्मी ट्रेनिंग सेशन की झलक
Sam Bahadur BTS Video विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर जल्द रिलीज होने वाली है। एक्टर फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है जिसमें वह भारतीय सेना के मार्गदर्शन में अपने ट्रेनिंग सेशन की कुछ झलकियां दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sam Bahadur BTS Video: विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। एक्टर जमकर फिल्म का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं। अब हाल ही में, विक्की ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने भारतीय सेना के मार्गदर्शन में अपने ट्रेनिंग सेशन की कुछ झलकियां दिखाई है।
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैम बहादुर' में विक्की कौशल भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में सैम की पत्नी सिल्लू की भूमिका एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा निभा रही हैं। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में फातिमा सना हैं।
यह भी पढ़ें: Sam Bahadur: विक्की कौशल ने किया खुलासा, बताया ज्यादा क्यों निभाते हैं भारतीय सेना के किरदार
विक्की कौशल ने दिखाई ट्रेनिंग सेशन की झलक
विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म सैम बहादुर का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर पुश अप्स करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'फिल्म के महत्वपूर्ण दृश्यों में से एक के लिए भारतीय सैन्य अकादमी में कैडेटों के साथ शूटिंग। उन्होंने कहा कि वे अपना अभ्यास 10 पुश अप्स के साथ खत्म करेंगे। इसलिए यह मेरे लिए भी एक अनुष्ठान बन गया। चाहे हम शूटिंग के अंत में कितने भी थके हुए हों, 'पैक अप' सिर्फ तभी कहा जाएगा, जब मैंने उन पुश अप्स को पूरा किया होगा। आईएमए में ऐसे उत्साही लड़के, सबसे अनुशासित और प्रेरणादायक स्थानों में से एक जहां मैं गया हूं'।
शुरू हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग
विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की शनिवार को 12,876 टिकट्स बिक गई हैं। वहीं, एडवांस बुकिंग में फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें, तो यह 44.71 लाख रही है। बता दें कि सैम बहादुर के 1719 शो चलाए जाएंगे।
1 दिसंबर को 'सैम बहादुर' के साथ रणबीर कपूर की 'एनिमल' भी रिलीज होगी। ऐसे में एडवांस बुकिंग के मामले में विक्की कौशल की फिल्म रणबीर की 'एनिमल' से बहुत पीछे है।
यह भी पढ़ें: Biopic On Army Officer: शेरशाह से लेकर सैम बहादुर तक, आर्मी हीरोज के जीवन पर आधारित हैं ये बायोपिक फिल्में
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।