Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ved Box Office Collection Day 3: जबरदस्त कमाई कर रही है रितेश देशमुख की 'वेड', तीन दिन में तबड़तोड़ कलेक्शन

    Ved Box Office Collection Day 3 रितेश देशमुख की मराठी फिल्म वेड बॉक्स ऑफिस पर काफी जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने तीन में ही करोड़ों का कलेक्शन कर लिया है। उम्मीद की जा रही है कि ये जल्द ही सैराट का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Mon, 02 Jan 2023 03:52 PM (IST)
    Hero Image
    Ved Box Office Collection Day 3: Ritesh Deshmukh Genelia DSouza

    नई दिल्ली, जेएनएन। रितेश देशमुख के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म 'वेड' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। मराठी फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, जो किसी भी मराठी की पहले तीन दिन की सबसे बड़ी कमाई है। इस  फिल्म में रितेश देशमुख खुद लीड रोल प्ले कर रहे हैं साथ ही उनकी पत्नी एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा भी नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितेश देशमुख की 'वेड' कर रही कमाल

    वेड एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें अशोक सराफ, जिया शंकर और राहुल देव भी हैं। यह फिल्म 30 दिसंबर को रिलीज हुई थी। जेनेलिया की ये मराठी में यह पहली फिल्म है और इसे भी उन्होंने ही प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म काफी हद तक 2019 की तेलुगु हिट माजिली पर आधारित है, जिसमें नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने लीड रोल प्ले किया था।

    तीन दिन में की जबरदस्त कमाई

    सैकनिक की रिपोर्ट्स के अनुसार 'वेड' ने शुक्रवार को 2.30 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी। शनिवार को फिल्म की कमाई बढ़ी और इसने 39 प्रतिशत की उछाल दर्ज की। रविवार को इसने 45% की ग्रोथ दिखाई इसके साथ ही रविवार को फिल्म ने 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही वेड सिंगल डे में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मराठी फिल्म बन गई है।

    लोग कर रहे तारीफ 

    सैराट, टाइमपास 2 और रितेश देशमुख की अपनी फिल्म 'लाई भारी' के बाद, इसकी तीन दिन की कुल कमाई 10 करोड़ रुपये पहुंच गई है, जो कि किसी भी मराठी फिल्म की चौथी सबसे बड़ी कमाई है। फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसकी कमाई का ब्यौरा दिया है।

    तोड़ सकती है सैराट का रिकॉर्ड

    रितेश देशमुख की फिल्म को लेकर उम्मीद जताई जा रही हैं कि ये बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। इस तरह ऐसा करने वाली ये दूसरी मराठी फिल्म बन जाएगी। अब तक, सैराट - दुनिया भर में 110 करोड़ रुपये की कमाई के साथ - इसे हासिल करने वाली एकमात्र मराठी रिलीज है।

    ये भी पढ़ें

    विवेक अग्निहोत्री को सोशल मीडिया पर मिल रहीं धमकियां, शाह रुख खान के कथित फैन ने कहा- घर में घुसकर...

    Bigg Boss 16: विकास मानकतला की पत्नी ने शिव ठाकरे पर लगाया चोरी का इल्जाम, बोलीं- मेरे पति के कपड़े चुराकर...