Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vanvaas Box Office Collection Day 1: 'पुष्पा 2' पर भारी पड़ी 'वनवास'? ओपनिंग डे पर फिल्म का हुआ ऐसा हाल

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 11:08 AM (IST)

    अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म वनवास (Vanvaas Box Office Collection Day 1) 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी। पुष्पा 2 द रूल की आंधी के बीच वनवास ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा बिजनेस किया है इसका आंकड़ा सामने आ गया है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    बॉक्स ऑफिस पर वनवास का ओपनिंग कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिसंबर की कड़कड़ाती ठंडी में सिनेमाघरों का हाल गरम दिखाई दे रहा है। पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) ने महीने के शुरू से ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, दूसरी ओर सिनेमाघरों में एक और फिल्म की एंट्री हो गई है। यह फिल्म है वनवास (Vanvaas)। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गदर और गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापने वाले अनिल शर्मा बड़े पर्दे पर वनवास लेकर आए हैं। यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में लीड रोल में नाना पाटेकर (Nana Patekar), उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) और सिमरत कौर (Simrat Kaur) नजर आ रहे हैं। फिल्म को ठीक-ठाक रिव्यू मिला है। अब जानते हैं कि इसने बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार किया है।

    वनवास का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी वनवास को लेकर उम्मीद थी कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर कमाल दिखा सकती है। पुष्पा 2 को भले ही टक्कर न दे पाए, लेकिन इसके करोड़ों में कमाई की उम्मीद थी। मगर आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Collection Day 15: इतने करोड़ पर आकर अटकी 'पुष्पा-2' की सुई, 'वनवास' से पहले क्या पूरा होगा ख्वाब?

    View this post on Instagram

    A post shared by PVR Cinemas (@pvrcinemas_official)

    फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, वनवास ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 73 लाख रुपये कलेक्शन किया है। पहले दिन के मुकाबले कमाई कम है। अब देखना होगा कि वीकेंड पर फिल्म का कारोबार बढ़ता है या फिर घटता है, जबकि पुष्पा 2 ने 16वें दिन 11 करोड़ रुपये हिंदी में कमाया है। 

    वनवास की कहानी

    वनवास एक ऐसे बुजुर्ग पिता (नाना पाटेकर) की कहानी है, जिसके बेटे और बहू ने उसे वाराणसी की गलियों में अकेला छोड़ दिया। इस राह में उसका साथी बनता है एक मस्तमौला लड़का (उत्कर्ष शर्मा) जो उन्हें परिवार के पास वापस भेजने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा देता है। यही नहीं, रिपोर्टर (निमरत) भी उनका साथ देती है। यह फिल्म दर्शकों को भावुक करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है।

    Vanvaas

    वनवास की कास्ट

    अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म वनवास में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में राजपाल यादव, अश्विनी कलसेकर और स्नेहिल दीक्षित मेहरा जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। वनवास से पहले उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर ने गदर 2 में साथ काम किया था।

    यह भी पढ़ें- OTT के बढ़ते ट्रेंड को लेकर Nana PateKar के बेबाक बोल, कहा- 'आज आउटसाइडर को लेकर स्टार किड्स में डर है'