Thug Life Collection: ठग लाइफ ने ठग लिया! 4 दिन में दुनियाभर में इतना कलेक्शन कर पाई Kamal Haasan की फिल्म
Thug Life Worldwide Collection साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) की लेटेस्ट फिल्म ठग लाइफ इन दिनों सिनेमाघरों में जारी है। लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ये एक्शन थ्रिलर पिछड़ गई है। सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि ग्लोबली ठग लाइफ की कमाई असरदार साबित नहीं हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कमल हासन साउथ सिनेमा के उन दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं, जिनकी मूवीज को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर आता है। लेकिन कमल की हालिया रिलीज ठग लाइफ को लेकर फिलहाल ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। बॉक्स ऑफिस पर ठग लाइफ उम्मीद के मुताबिक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है।
सिर्फ इतना ही नहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी ठग लाइफ के खाते में कोई ज्यादा मोटी रकम नहीं आई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के 4 दिन अब तक कमल की इस एक्शन थ्रिलर ने कितना कारोबार किया है।
दुनियाभर में ठग लाइफ का कलेक्शन
साउथ सिनेमा की फिल्मों की सफलता में वर्ल्डवाइड कलेक्शन का अहम योगदान रहता है। लेकिन ठग लाइफ ग्लोबली भी अपनी दावेदारी पेश करने में बुरी तरह नाकाम रही है। कल्कि 2898 एडी की सफलता के बाद माना जा रहा था कि कमल हासन का कमबैक हो गया है,
ये भी पढ़ें- Thug Life Worldwide Box Office Collection: Kamal Haasan की फिल्म पर विवादों का भी नहीं हुआ असर, हुई धुंआधार कमाई
फोटो क्रेडिट- एक्स
लेकिन ठग लाइफ के खराब प्रदर्शन से एक्टर के करियर पर संकट मंडरा रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ठग लाइफ रिलीज के 4 दिन के भीतर कुल 73 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। जोकि एक मोटे बजट फिल्म होने के नाते काफी कम आंका जा रहा है
कमल हासन का स्टार पावर और दिग्गज निर्देशक मणि रत्नम का चार्म भी ठग लाइफ को ओपनिंग वीकेंड तक 100 करोड़ की कमाई करने में मददगार साबित नहीं हो पाया है। इस मूवी को क्रिटिक्स की तरफ से मिली खराब रिव्यू ने भी कारोबार के मामले में काम बिगाड़ा है।
इंडिया में ठग लाइफ का प्रदर्शन
ग्लोबली बेशक ठग लाइफ 73 करोड़ कमाए हैं, लेकिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये एक्शन थ्रिलर 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। एक नजर कमल हासन की इस मूवी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन पर डाते हैं-
दिन | कमाई |
पहला दिन | 15.5 करोड़ |
दूसरा दिन | 7.15 करोड़ |
तीसरा दिन | 7.75 करोड़ |
चौथा दिन | 6.50 करोड़ |
टोटल | 36.9 करोड़ |
इस तरह से अब तक ठग लाइफ की कमाई का सिलसिला चला है, जोकि एक कमल हासन के स्टारडम के हिसाब से बेहद निराशाजनक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।