Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thug Life Day 3 Collection Report: कमल हासन के लिए मुसीबत बनी 'हाउसफुल 5', तीसरे दिन की कमाई में हुआ खेला

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 08 Jun 2025 08:01 AM (IST)

    कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म इंडियन 2 उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर सकी थी। ऐसे में दर्शकों को अभिनेता की ठग लाइफ (Thug Life) से काफी उम्मीदें थीं। मणि रत्नम के निर्देशन में बनीं ठग लाइफ में एक्टर खास किरदार निभा रहे हैं। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 3 दिन बात इसका हाल कैसा है।

    Hero Image
    3 दिन में ठग लाइफ का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हाल (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thug Life Box Office Collection Day 3: ठग लाइफ की जबसे चर्चा होनी शुरू हुई थी तभी से लोगों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था। कमल हासन और मणि रत्नम को साथ काम करता देखने का इंतजार दर्शकों काफी समय से था। मगर रिलीज से पहली ही फिल्म विवादों से घिर गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि कमाई पर कंट्रोवर्सी का खास असर नहीं पड़ा था। 6 जून को रिलीज हुई ठग लाइफ ने बॉक्स ऑफिस पर 15.5 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी। मगर हाउसफुल 5 के आने से फिल्म को भारी नुकसान पहुंचा है। आइए जानते हैं 3 दिन की कमाई में कितने % का उछाल आया है।

    तीसरे दिन कमाई में गिरावट जारी

    ‘ठग लाइफ’ 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 15.5 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 7.50 करोड़ रुपये कमाए थे। खबर लिखे जाने तक तीसरे दिन, यानी शनिवार को, फिल्म ने 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो दूसरे दिन के मुकाबले खास ज्यादा नहीं है। तीन दिनों में फिल्म की कुल कमाई अब 30.15 करोड़ रुपये हो चुकी है।

    Photo Credit- X

    तमिल संस्करण की ऑक्यूपेंसी शनिवार को 39.12% रही, जिसमें चेन्नई में 73.75% और पॉन्डिचेरी में 65.50% ऑक्यूपेंसी देखी गई। लेकिन हिंदी बेल्ट में 8.92% और तेलुगु में 14.07% की कम ऑक्यूपेंसी रही, जो फिल्म की कमजोर पकड़ को दर्शाती है।

    ये भी पढ़ें- Thug Life Collection Day 2: हाउसफुल 5 के सामने फीकी पड़ी कमल हासन की फिल्म? कमाई के आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश

    फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

    ‘ठग लाइफ’ एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा है, जो रंगराया सख्तिवेल (कमल हासन) के इर्द-गिर्द घूमती है। सख्तिवेल एक माफिया सरगना है, जो एक बच्चे अमरन को गोद लेता है। सालों बाद, सख्तिवेल पर हत्या का प्रयास होता है, और उसे शक होता है कि उसका पालक बेटा अमरन (सिलंबरसन टीआर) इसमें शामिल हो सकता है। फिल्म में तृषा कृष्णन, अभिरामी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज, नासर, अली फजल, और महेश मांजरेकर जैसे सितारे हैं। सान्या मल्होत्रा का एक खास रोल है। 

    Photo Credit- X

    कमल हासन के एक प्रोमोशनल इवेंट में कन्नड़ भाषा को तमिल से निकली बताने वाले बयान ने विवाद खड़ा किया था। कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी, थी और कमल के माफी न मांगने पर यह बैन लागू रहा। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, इससे फिल्म को 35-40 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कर्नाटक में रिलीज न होने से फिल्म की कमाई पर बड़ा असर पड़ा, खासकर हिंदी और तेलुगु बाजारों में इसकी कमजोर पकड़ के साथ।

    ‘हाउसफुल 5’ से कड़ी टक्कर

    इसके अलावा ‘ठग लाइफ’ को अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ से कड़ा मुकाबला मिल रहा है, जो 6 जून को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के कारण ठग लाइफ की कमाई काफी कम हुई है। ‘हाउसफुल 5’ ने पहले दिन 23 करोड़ रुपये की कमाई की, जो ‘ठग लाइफ’ के दो दिनों के कुल कलेक्शन के बराबर है। हिंदी बेल्ट में ‘ठग लाइफ’ ने पहले दिन सिर्फ 65 लाख रुपये और दूसरे दिन 25-30 लाख रुपये कमाए, जो इसकी कमजोर पकड़ को दर्शाता है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि हिंदी में यह फिल्म 5 करोड़ रुपये भी पार नहीं कर पाएगी।

    ‘ठग लाइफ’ की तुलना कमल हासन की पिछली फिल्मों ‘विक्रम’ (2022) और ‘इंडियन 2’ (2024) से की जा रही है। ‘विक्रम’ ने दो दिनों में 60 करोड़ रुपये और ‘इंडियन 2’ ने 44 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि ‘ठग लाइफ’ का दो दिनों का कलेक्शन सिर्फ 23 करोड़ रुपये रहा। मणि रत्नम की ‘पोन्नियिन सेल्वन: पार्ट 2’ ने भी दो दिनों में 50.2 करोड़ रुपये कमाए थे, जिससे ‘ठग लाइफ’ काफी पीछे है।

    ये भी पढ़ें- Housefull 5 Box Office Collection Day 2: Bakrid के दिन 'हाउसफुल 5' को मिली तगड़ी ईदी, दूसरे दिन हुआ छप्परफाड़ कलेक्शन