Thug Life Worldwide Box Office Collection: Kamal Haasan की फिल्म पर विवादों का भी नहीं हुआ असर, हुई धुंआधार कमाई
Thug Life Worldwide Box Office Collection कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ दुनियाभर में भी खूब नाम कमा रही है। वैसे तो एक्टर दिग्गज कलाकार हैं लेकिन बीते कुछ दिनों से उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं। एक्टर की फिल्मों का जादू फैंस के सिर चढ़कर नहीं बोल रहा है. इसका प्रमाण उनकी फिल्म ठग लाइफ का कलेक्शन है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मणिरत्नम और कमल हासन 38 साल बाद एक साथ फिल्म लेकर आए जिसका नाम है 'ठग लाइफ'। फिल्म हाउसफुल 5 से एक दिन पहले 5 जून को रिलीज हुई। फैंस को लंबे समय से उम्मीद थी कि दिग्गज फिल्म निर्माता और एक्टर एक साथ आ रहे हैं तो जरूर कुछ खास होगा। लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा। फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं लेकिन ये उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।
कितना रहा वर्ल्डवाइड कलेक्शन?
फिल्म ने तीन दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि कमल हासन जैसे मल्टी टैलेंटेड एक्टर के लिए ये सटीक नहीं है। शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन में अचानक गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन शनिवार को फिल्म ने खुद को संभाला। वही अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म दुनियाभर में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सैकनिलक के अनुसार,फिल्म ने दुनिया भर में 62.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Thug Life Collection Day 2: हाउसफुल 5 के सामने फीकी पड़ी कमल हासन की फिल्म? कमाई के आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश
सबसे ज्यादा तेलुगु में हुआ कलेक्शन
ट्रेड वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ठग लाइफ ने तीन दिनों में भारत में 30.40 करोड़ नेट और 35.40 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया। इसने विदेशों में 26.70 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसका कुल कलेक्शन 62.50 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने भारत में 15.5 करोड़ रुपये से शुरुआत की और शनिवार को इसका कलेक्शन 7.15 करोड़ रुपये हुआ जोकि पहले दिन के हिसाब से बहुत कम था। हालांकि शनिवार को इसमें थोड़ा सुधार हुआ और कलेक्शन 7.75 करोड़ रुपये पहुंचा। फिल्म ज्यादातर अपने तमिल वर्जन के कलेक्शन पर टिकी हुई है,जबकि फिल्म के हिंदी और तेलुगु वर्जन प्रतिदिन 1 करोड़ रुपये से भी कम कमा रही है।
कर्नाटक में रिलीज न होने से हुआ नुकसान
हालांकि फिल्म को लेकर शुरुआत में थोड़ा विरोध भी हुआ था। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश-तेलंगाना के बाद कर्नाटक मणि और कमल हासन दोनों की फिल्मों के लिए एक अच्छा बाजार रहा है। आलोचनाओं के बावजूद, कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 ने कर्नाटक में 81.9 करोड़ रुपये में से 8.55 करोड़ रुपये की कमाई की। पोन्नियिन सेल्वन I और II ने क्रमशः 313.36 करोड़ रुपये और 214.63 करोड़ रुपये में से 28.12 करोड़ रुपये और 22.55 करोड़ रुपये की कमाई की। लेकिन कमल हासन के कमेंट की वजह से ठग लाइफ को यहां पर रिलीज नहीं किया गया।
कौन-कौन सितारे आए नजर?
ठग लाइफ में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेलवन, अभिरामी, जोजू जॉर्ज, नासर, अली फज़ल और रोहित सराफ शामिल हैं। 1987 की हिट नायकन के बाद यह मणिरत्नम और कमल हासन का पहला कोलेबोरेशन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।